पटना: राजधानी स्थित पीएमसीएच में बने डेडीकेटेड कोविड-19 वार्ड से कोरोना मरीजों को लगातार फायदा मिल रहा है. शनिवार के दिन 6 मरीज कोरोना को मात देकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए. अस्पताल में मरीजों को जितनी आईसीएमआर की ओर से निर्देशित मेडिसिन है, वही वैक्सीन और दवाईयां दी जा रही हैं.
पीएमसीएच कोविड-19 सेंटर के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अरुण अजय ने बताया कि कोरोना मरीजों को 79 प्रकार के वैक्सीन और 28 प्रकार की दवाइयां दी जाती है. जिनमें कई मल्टीविटामिंस के कैप्सूल हैं. मरीज के परिजनों को बताया जा रहा है कि उन्हें कौन सी दवाई दी जा रही है. जितने भी प्रकार की मेडिसिन है, उसका लिस्ट वार्ड के बाहर टंगा हुआ है. वहीं, जो दवाइयां अस्पताल में नहीं मिल रही हैं, उसे बाहर से खरीदा जा रहा है. इसके लिए परिजनों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.
जिला प्रशासन की टीम कर रही मॉनिटरिंग
इसके साथ ही डॉ. अरुण अजय ने कहा कि किसी भी मरीज के परिजनों से अस्पताल का कोई भी स्टाफ किसी चीज के लिए अतिरिक्त चार्ज करता है तो वो इसका कंप्लेन कंट्रोल रूम में कर सकता है. इसका निर्देश भी बाहर बोर्ड पर दिया गया है. वहीं, जिला प्रशासन की टीम कोविड-19 वार्ड में मरीजों का क्या ट्रीटमेंट चल रहा है. इसका मॉनिटरिंग कर रही है.
पीएमसीएच में एबीजी मशीन इंस्टॉल
कोरोना संक्रमीत मरीजों के इलाज को लेकर डॉ. अरुण अजय ने बताया कि कोरोना वार्ड के आईसीयू में शनिवार के दिन एबीजी मशीन इंस्टॉल किया गया. इस मशीन की कमी की वजह से मरीजों के इलाज में थोड़ी दिक्कत आ रही थी. अब दिक्कत नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अब पीएमसीएच में एबीजी शुरू हो गया है. डायलिसिस शुरू हो गया है. प्लाज्मा थेरेपी शुरू हो गया है. सभी पैथोलॉजिकल जांच शुरू हो गए हैं. पोर्टेबल एक्सरे के जरिए बेड पर जाकर मरीजों का एक्सरे किया जा रहा है. इसके अलावे उन्होंने कहा कि अस्पताल में अब सिर्फ अल्ट्रासाउंड मशीन की कमी रह गई है. जिसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.