पटना: बिहार कैडर के बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है. पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को डीआईजी में प्रमोशन दिया गया है. मनु महाराज को IG में प्रमोशन दिया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. केंद्रीय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए 2010 बैच के अधिकारी राजीव मिश्रा और हरिप्रसाथ एस. को प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी गई है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार कैडर के 9 आईएएस अधिकारियों को मिली प्रोन्नति, देखें लिस्ट
डीआईजी बनेः 2010 बैच के अधिकारी दीपक वर्णवाल, निलेश कुमार, मृत्युंजय कुमार चौधरी, तोहिद परवीन, अभय कुमार लाल, राशिद जमां, अनिल कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार मंडल को प्रवर कोटी में प्रोन्नति दी गई है. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए सौरभ कुमार साह को डीआईजी में प्रमोशन दिया गया है. 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी नवीन चंद्र झा, बाबूराम, जयंत कांत, मानव जीत सिंह ढिल्लो, हरप्रीत कौर, मोहम्मद अब्दुल्ला और विनोद कुमार डीआईजी बने हैं.
एडीजी में प्रोन्नति दी गईः निशांत तिवारी, जितेंद्र राणा, एम सुनील नायक को भी प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है. क्षत्रनील सिंह, पी. कन्नन, राजेश त्रिपाठी, नवल किशोर सिंह और राजीव रंजन को आईजी में प्रोन्नति दी गई है. आईजी रत्न संजय कटियार को एडीजी बनाया गया है. वहीं आईजी अमृतराज, एमआर नायक, केएस अनुपम को एडीजी के रूप में प्रोमाेट किया है.