पटना: बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 5 आईएएस अधिकारी (IAS Officers Promotion) को अपर सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गई है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (BAS) के अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड से अपर सचिव स्तर वेतन लेवल-12 में प्रमोशन दिया गया है. इसके साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला (Transfer of BAS Officers) किया गया है.
यह भी पढ़ें - प्रत्यय अमृत का प्रमोशन, एक IPS अधिकारी का ट्रांसफर और 3 को अतिरिक्त प्रभार
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन पांच आईएएस को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है. उनमें 2005 बैच के आईएएस अधिकारी खुर्शीद आलम खान, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार पंसारी, 2012 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार, 2012 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश मीणा और 2012 बैच के आईएएस अधिकारी श्रीकांत शास्त्री शामिल है. बता दें कि पांचों आईएएस अधिकारियों को 1 जनवरी 2021 से प्रोन्नति का लाभ मिलेगा. इसमें खुर्शीद आलम खान सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं.
बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला किया गया है. उनमें योगेंद्र राम सचिव राज्य निर्वाचन आयोग पटना को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग पटना सचिव के पद पर किया गया है. मुकेश कुमार सिन्हा विकास आयुक्त जिला परिषद सुपौल को राज्य निर्वाचन आयोग पटना सचिव के पद पर किया गया है. मुकेश कुमार अपर समाहर्ता सीतामढ़ी को उप विकास आयुक्त जिला परिषद सुपौल बनाया गया है.
वहीं, संजय कुमार अमरता बेगूसराय को विशेष कार्य पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग पटना के पद पर तबादला किया गया. शैलेश कुमार दास वरीय उप समाहर्ता गया को उप सचिव राज्य निर्वाचन आयोग पटना बनाया गया है. ललन प्रसाद सचिव राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग को उप सचिव राज्य निर्वाचन आयोग पटना तबादला किया गया है.
यह भी पढ़ें - बिहार में 63 पुलिस अधिकारियों का तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश