पटना: नेशनल साइंस डे के मौके पर पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी मौजूद रहे. इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश कुमार चौधरी और छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव भी मंच पर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:- 'इमरजेंसी गलत था' ये माना तो अन्य चीजों के बारे में भी सोचें राहुल गांधी: नीतीश कुमार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वह कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेंगे. अशोक चौधरी ने कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर विश्वविद्यालय में चल रहे योजनाओं के बारे में भी चर्चा की और कहा कि वह भी इस विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं.
'मैं पटना विश्वविद्यालय का छात्र रहा हूं. लेकिन विश्वविद्यालय में आज की शैक्षणिक स्थिति पूर्व की भांति नहीं है. विश्वविद्यालय में वर्तमान शिक्षा का स्तर काफी निराश करने वाला है. मुझे पूरा भरोसा है कि वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय के जितने भी शिक्षक कर्मचारी हैं वह विश्वविद्यालय की पुरानी गरिमा को वापस लाने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश करेंगे.' -अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री.
यह भी पढ़ें:- नीरज कुमार बोले- RJD को सदन में मछली के कांटे की तरह चुभते हैं मुकेश सहनी
छात्र संघ अध्यक्ष ने मंत्री के सामने रखी कई मांगे
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा की आज पटना विश्वविद्यालय में रिसर्च के लिए फंड ना होने के कारण वर्षों से विश्वविद्यालय में रिसर्च बंद है. जिसे कोई देखने वाला नहीं है. छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव ने मंत्री अशोक चौधरी से कहा कि विश्वविद्यालय में भवनों की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. जिसके कारण विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन में भी पिछड़ गया है. मनीष यादव ने मंत्री से मांग की है कि विश्वविद्यालय कैंपस में 5000 की क्षमता वाला एक बड़ा सेमिनार हॉल बनाया जाए. साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाए, ताकि दूरदराज से भी लड़कियां आकर विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर सकें.