ETV Bharat / state

गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर पटना साहिब में खास तैयारी, प्रकाश पर्व पर देश-विदेश से जुटे श्रद्धालु - प्रकाश पर्व

Guru Gobind Singh Jayanti: सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की आज जयंती है. आज के दिन को 357वें प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है. इसके लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पटना साहिब गुरुद्वारा
पटना साहिब गुरुद्वारा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 10:32 AM IST

Updated : Jan 17, 2024, 10:39 AM IST

पटना साहिब गुरुद्वारा में कार्यक्रम

पटना: पटना साहिब में आज सिख धर्म के दसवें श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाश पर्व रात में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. उससे पहले आज प्रबंंधक कमिटी की ओर से सामूहिक दिवान सजाये गये हैं. सामूहिक अरदास के बाद अटूट लंगर की व्यवस्था की गई है. रागी जत्था के द्वारा भजन-कीर्तन होगा, उसके बाद गुरु की महिमा का बखान होगा. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई गणमान्य वहां मौजूद रहेंगे.

बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए पूरी तैयारी: गुरु महाराज पर लिखी पुस्तक का विमोचन होगा. प्रबंधक कमिटी, अकाल तख्त और देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन, प्रबंधक कमिटी और संत बाबा काशमीरा सिंह भूरी वाले की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई है. संत बाबा कश्मीरा सिंह ने गुरु महाराज के प्रकाशपर्व पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

"मैं कुछ दे नहीं सकता, मेरा सेवा का काम है. जितने भी श्रद्धालु यहां देश-विदेश से पटना साहिब की धरती पर आए हैं, उन्हें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं."- बाबा कशमीरा सिंह भूरी वाले, संत

प्रकाश पर्व पर खास तैयारी
प्रकाश पर्व पर खास तैयारी

सिखों रहे 10वें और अंतिम गुरु: देश-विदेश से पहुँचे श्रद्धालुओ के लिये प्रवंधक कमिटी पूरी व्यवस्था की है. बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह जी की ये 357वीं जयंती 17 जनवरी को मनाई जा रही है. उनका जन्म पटना में हुआ था और वो आगे चलकर एक योद्धा, आध्यात्मिक गुरु, और एक दार्शनिक थे. उनसे पहले उनके पिता गुरु तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरु थे. पिता की मौत के बाद गुरु गोविंद सिंह नौ साल की उम्र में ही सिखों के गुरु बने थे. साल 1708 में गुरु गोविंद सिंह 41 वर्ष की आयु में हत्या कर दी गई थी.

पढ़ें-गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती आज, राज्यपाल और CM नीतीश ने दी प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं

पटना साहिब गुरुद्वारा में कार्यक्रम

पटना: पटना साहिब में आज सिख धर्म के दसवें श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाश पर्व रात में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. उससे पहले आज प्रबंंधक कमिटी की ओर से सामूहिक दिवान सजाये गये हैं. सामूहिक अरदास के बाद अटूट लंगर की व्यवस्था की गई है. रागी जत्था के द्वारा भजन-कीर्तन होगा, उसके बाद गुरु की महिमा का बखान होगा. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई गणमान्य वहां मौजूद रहेंगे.

बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए पूरी तैयारी: गुरु महाराज पर लिखी पुस्तक का विमोचन होगा. प्रबंधक कमिटी, अकाल तख्त और देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन, प्रबंधक कमिटी और संत बाबा काशमीरा सिंह भूरी वाले की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई है. संत बाबा कश्मीरा सिंह ने गुरु महाराज के प्रकाशपर्व पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

"मैं कुछ दे नहीं सकता, मेरा सेवा का काम है. जितने भी श्रद्धालु यहां देश-विदेश से पटना साहिब की धरती पर आए हैं, उन्हें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं."- बाबा कशमीरा सिंह भूरी वाले, संत

प्रकाश पर्व पर खास तैयारी
प्रकाश पर्व पर खास तैयारी

सिखों रहे 10वें और अंतिम गुरु: देश-विदेश से पहुँचे श्रद्धालुओ के लिये प्रवंधक कमिटी पूरी व्यवस्था की है. बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह जी की ये 357वीं जयंती 17 जनवरी को मनाई जा रही है. उनका जन्म पटना में हुआ था और वो आगे चलकर एक योद्धा, आध्यात्मिक गुरु, और एक दार्शनिक थे. उनसे पहले उनके पिता गुरु तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरु थे. पिता की मौत के बाद गुरु गोविंद सिंह नौ साल की उम्र में ही सिखों के गुरु बने थे. साल 1708 में गुरु गोविंद सिंह 41 वर्ष की आयु में हत्या कर दी गई थी.

पढ़ें-गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती आज, राज्यपाल और CM नीतीश ने दी प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं

Last Updated : Jan 17, 2024, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.