पटना: बिहार विधानमंडल की कार्यवाही का आज तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग को लेकर आरजेडी विधायक वेल के पास पहुंच गए. हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सरकार के खिलाफ विपक्ष की नारेबाजी
विधानसभा में सदन के बाहर भी विपक्षी विधायक नारेबाजी कर रहे हैं. सरकार विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं. साथ ही मंगल पांडेय के इस्तीफे को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. आरजेडी के विधायक हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. एईएस से हुई बच्चों की मौत को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
विधायकों से शांत रहने की अपील
उधर, सदन के अंदर हंगामे के बीच कुछ देर के लिए कार्यवाही चली. लेकिन विपक्ष लगातार हंगामा करते रहे. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार आरजेडी विधायकों से शांत रहने की अपील करते रहे. साथ ही अपनी सीट पर बैठने को भी कहा. लेकिन आरजेडी विधायक नारेबाजी करते हुए वेल तक पहुंच गए. बता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन से ही सदन में जोरदार हंगामा हो रहा है.
तेजस्वी यादव भी पहुंच सकते हैं सदन
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी आज सदन पहुंच सकते हैं. इसको लेकर भी विपक्ष का उत्साह बढ़ा हुआ है. मॉनसून सत्र के पहले और दूसरे दिन तेजस्वी सदन नहीं पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष गायब थे. बच्चों की मौत के बावजूद तेजस्वी की ओर से कोई आवाज नहीं उठाई गई थी. इस मामले को भी सत्तापक्ष लगातार उठा रहा था.