पटना: राजधानी में मंगलवार के दिन पीएमसीएच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां एक ओर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएमसीएच के सर्जिकल इमरजेंसी के नए भवन का उद्घाटन कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण अस्पताल में उत्पन्न हुई बदहाल स्थिति भी नजर आई. सोमवार रात से हो रही बारिश के पीएमसीएच के न्यूरोलॉजी विभाग के ओपीडी में डॉक्टर के टेबल पर लगातार पानी टपकने की समस्या देखने को मिली. बता दें कि न्यूरोलॉजी की ओपीडी को बने अभी 2 साल भी नहीं हुआ है और सीलन से पानी टपकने की समस्या शुरू हो गई है. टेबल पर लगातार छत से पानी टपकने के कारण डॉक्टर को मरीजों को देखने में काफी परेशानी आई.
बारिश के दिनों में चेंबर में होता है पानी-पानी
न्यूरोलॉजी के ओपीडी में मरीजों को देख रहे चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने अनाधिकृत तौर पर जानकारी दी कि अब प्रतिदिन 150 से लेकर 160 तक की संख्या में मरीज उनके ओपीडी में पहुंच रहे हैं. धीरे-धीरे अस्पताल में मरीजों के आने का फ्लो सामान्य होता जा रहा है. उन्होंने बताया कि मरीज काफी दूर से आते हैं इस कारण उनका दायित्व बनता हैं कि मरीज को अस्पताल से निराश होकर ना लौटना पड़े. इसलिए वह बरसात के मौसम में चेंबर में पानी टपकते रहने के बावजूद मरीजों को देख रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब भी बरसात होता है चेंबर में पानी टपकने लगता है और इस कारण मरीजों को भी असुविधा होती है और उन्हें भी मरीजों को डायग्नोज करने में असुविधा होती है.
सुपर स्पेशलिटी विभाग में किया जाएगा शिफ्ट
पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि न्यूरोलॉजी का अभी के समय पीएमसीएच में जो ओपीडी है वह अस्थाई तौर पर बना हुआ हैं और इसे बने अभी 2 साल भी पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से पीएमसीएच में जहां सुपर स्पेशलिटी विभाग बन रहा है उसी में न्यूरोलॉजी का ओपीडी शिफ्ट होना है. उन्होंने बताया कि न्यूरोलॉजी की ओपीडी का भवन लगभग 200 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है और जब यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा तो ओपीडी को उस में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
'पानी टपकने की गंभीर समस्या नहीं'
डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि अभी जो न्यूरोलॉजी का ओपीडी है वह अस्थाई तौर पर बनाया गया हैं और उस पर सिर्फ एसबेस्टस का छत है. इस कारण जब भी अधिक वर्षा होती है तो पानी टपकने लगता है. उन्होंने कहा कि यह पानी टपकने की समस्या कोई गंभीर समस्या नहीं है क्योंकि जब भी अधिक पानी होती है तो आम लोगों के घर में भी पानी टपकने की समस्या उत्पन्न हो जाती है.