पटना: सरकार के निर्देश के बाद जिले के अमूमन सभी प्राइवेट अस्पताल खुल गये हैं. निजी अस्पतालों की सभी सेवाएं चालू हो गई है. हालांकि लॉकडाउन के कारण केवल इक्का-दुक्का मरीज ही अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी अस्पताल भी हैं जहां ताला लगा हुआ है.
दरअसल, बिहार में कोरोना महामारी एक्ट लगा हुआ है. जिसके तहत महामारी को देखते हुए बिहार के सभी प्राइवेट अस्पतालों को खोलने का निर्देश दिया गया था, ताकि लोगों को कोई समस्या नहीं हो. वहीं, इस आदेश के बाद भी कई अस्पताल नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. मामले में एक निजी अस्पताल मैनेजर ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद हम लोगों ने अपने अस्पताल में सभी सेवाएं शुरू कर दी है.
संक्रमण बढ़ते देख सरकार ने लिया फैसला
प्रबंधक ने आगे बताया कि लॉकडाउन के कारण मरीज काफी कम आ रहे हैं. वहीं, सामान्य दिनों में प्रतिदिन 50 से 60 मरीज ओपीडी में आते थे. इस समय मुश्किल से एक या 2 मरीज ही आ पाते हैं. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ते देख सरकार ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को खोलने का फैसला लिया है, ताकि लोगों को समस्या नहीं हो.