पटना: बिहार की बेटी की प्रीति प्रियदर्शनी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से विलियम एच फोगे ग्लोबल हेल्थ अवार्ड दिया गया है. फाउंडेशन की ओर से यह अवार्ड हर साल सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाजसेवियों सम्मानित किया जाता है.
प्रीति को यह अवार्ड एमोरी विश्वविद्यालय से पब्लिक हेल्थ में मास्टर करने के लिए दिया गया है. प्रीति ने कहना है कि 4 साल पहले जिस फाउंडेशन से प्रेरित होकर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में काम किया, आज उसी संस्था से अवार्ड मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है.
ये भी पढ़ें: लव-कुश समीकरण ने बना दिया RCP को राष्ट्रीय अध्यक्ष, एक्टिव पॉलिटिक्स से नीतीश हो रहे दूर?
बता दें कि प्रीति प्रियदर्शिनी ने भारत के विभिन्न राज्यों में सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है. झारखंड, बिहार और राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर के रूप में काम किया है. 2018 में उन्हें भारत के "एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स" में सेवा देने के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार और नीति आयोग मे चुना गया था. उन्होंने झारखंड के हजारीबाग और लातेहार जिलों के जिला कलेक्ट्रेट के साथ काम किया. इसके साथ ही झारखंड के लातेहार जिले में कोरोना टास्क फोर्स का भी नेतृत्व किया.
आपके लिए रोचक: BPSC PT EXAM : आधे घंटे देरी से बंटा सील टूटा हुआ पेपर, परीक्षार्थियों ने किया परीक्षा का बहिष्क
यह पुरस्कार बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ विलियम एच फोगे के विशाल योगदान के लिए हर साल दिया जाता है. डॉ फोगे एक अंतरराष्ट्रीय चिकित्सक के रूप में जाने जाते हैं, जिन्होने चेचक जैसी जानलेवा बीमारी के उन्मूलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया.