पटना: बेऊर जेल में दहेज मामले में बंद एक कैदी ने आत्महत्या की कोशिश की. मामले की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में एडमिट करवाया. जहां, उसका इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी की पहचान छपरा निवासी मंतोष कुमार के रूप में हुई है. इस घटना बारे में जेल प्रशासन ने उसके परिवार वालों को सूचित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: रोहतास: सब्जी मंडी शिफ्ट कराने गई पुलिस टीम पर हमला
26 जून 2020 से जेल में बंद है कैदी
बेऊर जेल प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मंतोष को 26 जून 2020 को जेल लाया गया था. उसे जेल के वार्ड नंबर 4 के बैरक नंबर 4 में रखा गया था. उस पर दहेज का मामला दर्ज था.
जेल प्रशासन ने बताया कि कैदी ने शनिवार सुबह आत्महत्या की कोशिश की. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसने खुदकुशी की क्यों की. बेऊर जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.