पटना: नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव ने राजधानी में जलजमाव से निपटने को लेकर तैयारियों की जांच की. सचिव ने पटना शहर के नालों की उड़ाही कार्य, स्थाई और अस्थाई पम्पिंग स्टेशनों की वस्तुस्थिति का औचक निरीक्षण किया. इसके पहले एक अहम बैठक में आनंद किशोर ने अधिकारियों से जलजमाव से निपटने की तैयारी का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- पटना नगर आयुक्त का दावा, शहर में अब नहीं होगा जलजमाव, विभाग ने कर ली मुकम्मल तैयारी
जलजमाव से निपटने की तैयारी
प्रधान सचिव ने सैदपुर और पहाड़ी नालों की उडाही के साथ सैदपुर डीपीएस और पहाड़ी डीपीएस की वस्तुस्थिति का जायजा लिया. आगामी माॅनसून में राजधानी वासियों को जलजमाव से जूझना नहीं पडे. इसे लेकर अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने पटना नगर निगम और बुडको के अधिकारियों को बारिश के समय जलनिकासी कार्य से संबंधित विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित कर्मियों को जिम्मेदारी अभी से ही निर्धारित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बड़े व छोटे नालों की उड़ाही के क्रम में निकाले गए गाद को नाले के पास से अविलंब हटाने सहित कई निर्देश दिए.
कार्यों की समीक्षा
प्रधान सचिव आनंद किशोर ने पटना में माॅनसून के दौरान अब तक किए तैयारियों नालों की उड़ाही, स्थाई और अस्थाई पम्पिंग स्टेशनों का निर्माण और पम्पिंग स्टेशनों पर पम्प के संचालन हेतु 24×7 कर्मियों की व्यवस्था के कार्यों की समीक्षा की. प्रबंध निदेशक, बुडको, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम, मुख्य अभियंता, पथ निर्माण विभाग और फुलवारीशरीफ ने इसमें भाग लिया.