पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रदेश कार्यालय (LJP Office Patna) में पारस गुट लोजपा के सभी प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) ने 20 पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंपा और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई. इस दौरान प्रिंस राज ने कहा कि लोजपा में कोई टूट नहीं हुई है, सब वही पुराने चेहरे हैं.
इसे भी पढ़ें-प्रिंस राज हर उस घर में 'चिराग' जलाना चाहते हैं- 'जहां सदियों से अंधेरा है'
"पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के आदेश से संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न जिलों में प्रभारी की नियुक्ति की गई है. लोजपा में कोई टूट नहीं हुई है. हमारे सब वही पुराने साथी हैं. चिराग पासवान बहकावे में आकर ये सब कुछ कर रहे हैं. हमारी पार्टी का एक मकसद रामविलास पासवान के विचारों को आगे बढ़ाना है."- प्रिंस राज, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा
वहीं, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उपेन्द्र कुशवाहा के द्वारा नीतीश कुमार को पीए मैटेरियल बताने के बयान पर कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. वे लगातार सभी लोगों को साथ लेकर विकास करने का काम कर रहे हैं. जातीय जनगणना पर प्रिंस ने कहा कि इससे यह पता चल पाएगा कि किस जाति के लोगों की आबादी कितनी है. इससे उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित की जा सकेगी, जिससे पर तबके का विकास हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें- आशीर्वाद यात्रा-4 पर बोले चिराग- 'नहीं बनना अपने मुंह मियां मिट्ठू, जनता का प्यार हमारे साथ'
बता दें कि लोजपा के समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज पार्टी में बगावत के बाद पहली बार जनता के सामने आकर प्रदेश कार्यायल में सभी प्रकोष्ठों की बैठक की. प्रिंस राज अपने चचेरे भाई चिराग को छोड़कर चाचा पशुपति पारस के साथ हैं.