पटना: भारतीय जनता पार्टी पहले चरण के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद बिहार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. चुनाव आचार संहिता लगने से पहले भारतीय जनता पार्टी बिहार के अंदर पहले चरण का चुनाव प्रचार अभियान खत्म कर लेना चाहती है. राज्य के अंदर तीन बड़े नेताओं के 10 कार्यक्रम होने हैं. इसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन सभा भी शामिल है.
27 जनवरी को पीएम मोदी का कार्यक्रम : बताया जा रहा है कि आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के संसदीय क्षेत्र बेतिया से प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय हुआ था, लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा और अब अगली तारीख 27 जनवरी की तय की गई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा बेगूसराय और औरंगाबाद में भी होगी.
13 जनवरी को बेतिया में होने वाला था कार्यक्रम : बतातें चलें कि पिछले दिनों सांसद संजय जायसवाल ने डीएम सहित प्रशासनिक अमले के साथ बेतिया के रमना मैदान का निरीक्षण किया था. इस दौरान यह चर्चा चली थी कि पीएम मोदी 13 जनवरी को यहां आ सकते हैं. अब 27 जनवरी को उनके कार्यक्रम की बात कही जा रही है. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का बिहार के लिए एक्शन प्लान तैयार है और 40 लोकसभा सीट के लिए बड़े नेताओं का दौरा भी शुरू होने वाला. इस अभियान का आगाज पीएम नरेंद्र मोदी की सभा से ही होगी.
ये भी पढ़ें : चंपारण की धरती से पीएम करेंगे चुनावी शंखनाद, 13 जनवरी को PM मोदी के बेतिया आने की संभावना