पटनाः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार यानी आज पटना एम्स के पहले दिक्षांत समारोह में नए एमबीबीएस छात्रों को डिग्रियां बांटेगी. जिसे लेकर आज 19 अक्टूबर को ओपीडी सेवा बंद रहेगी. ओपीडी बंद होने के कारण मरीजों को परेशानियां भी हो सकती हैं. इस दौरान कुछ ऑपरेशन थियेटर भी बंद रहेंगे. राष्ट्रपति के कार्यक्रम के कारण संस्थान के ज्यादातर डॉक्टर और स्टूडेंट्स मरीजों को देखने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
"राष्ट्रपति पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में आज शिरकत करेंगी और एमबीबीएस छात्रों को डिग्रियां प्रदान करेंगी. पटना एम्स प्रशासन ने सभी तरह की ओपीडी सेवाओं और कुछ ऑपरेशन थियेटर को बंद रखने का फैसल लिया है. लोगों से निवेदन है कि वे आज एम्स में रूटीन चेकअप के लिए नहीं आएं"- गोपाल कृष्णपाल, एग्जीक्युटिव डायरेक्टर, एम्स
यातायात व्यवस्था में किए गए बदलावः पटना एम्स में दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के शामिल होने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं. 19.10.2023 को 07:00 बजे सुबह से 09:30 बजे पूर्वाह्न तक एवं दोपहर 12:00 बजे से 14:00 बजे तक की अवधि में पटेल गोलम्बर होते हुए हवाई अड्डा जाने वाले वाहन नेहरू पथ से डुमरा टीओपी से या जगदेवपथ रोड से फुलवारी जेल होते हुए जा सकते हैं. वहीं वाहनों में सामान्य वाहनों का प्रवेश और निकास पटना हवाई अड्डा गेट नं0 - 02 से होगी.