पटना: ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण ( Vaccination Programme ) सरकार के लिए एक चुनौती बन गया है. अभी भी कई गांव में लोग टीकाकरण करवाने से भाग रहे हैं. ऐसे में प्रशासन टीकाकरण के प्रति अफवाहों को दूर करने को लेकर लगातार बैठक करके लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं.
ये भी पढ़ें : टीकाकरण अभियान को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश
पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विधायक और एसडीएम ने की बैठक
टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने को लेकर पुनपुन में शनिवार को सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विधायक एवं एसडीएम ने बैठक की और गांव-गांव में टीकाकरण के करने के लिए उनके भ्रम को खत्म करने के लिए सबों ने बैठक करके गांव-गांव में जागरुकता अभियान चलाने के अलावा लोगों को टीकाकरण के प्रति उत्साह भरने को लेकर चर्चा की.
पंचायत प्रतिनिधि आगे आकर तेज करें वैक्सीनेशन की रफ्तार
पुनपुन में आयोजित टीकाकरण के प्रति अफवाहों को दूर करने की आयोजित बैठक में एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पीएचसी प्रभारी, सीडीपीओ समेत सभी प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहे. सभी से अपील किया गया है कि सभी पंचायत प्रतिनिधि आगे आकर गांव-गांव में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने की पहल करें.