ETV Bharat / state

बेउर जेल में चैती नवरात्र और रमजान को लेकर तैयारियां पूरी, कैदी रखेंगे व्रत और रोजा - beur Jail

चैती नवरात्र और रमजान के पर्व पर पटना के बेउर जेल में कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. जेल में कैदी नवरात्र व्रत और रोजा रखेंगे.

बेउर जेल
बेउर जेल
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:38 PM IST

पटना: राजधानी पटना के बेउर जेल में चैती नवरात्र और रमजान के प्रारंभ होने पर आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में बंदियों को विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है. दिनांक 16 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली चैती छठ के अवसर पर बेउर जेल में कुल 22 पुरुष और 10 महिला बंदी सूर्य भगवान की उपासना करेंगे. इसके अलावा बंदी नवरात्र का व्रत और रोजा भी रखेंगे.

55 कैदी रहेंगे नवरात्र व्रत
रमजान के महीने में रोजेदारों की दैनिक दिनचर्या पूर्णरूपेण बदल जाती है. इसके लिए बेउर जेल की तरफ से विशेष प्रावधान किया गया है. ताकि बंदियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में कुल 167 मुस्लिम पुरुष एवं 8 मुस्लिम महिला बंदी रोजा रख रहे हैं. इसके साथ ही 9 गैर मुस्लिम बंदी भी रोजा रखने का निर्णय लिए हैं. बेउर जेल प्रशासन के अनुसार बेउर जेल में 55 कैदी नवरात्र का व्रत कर रहे हैं.

अलग वार्ड में की गयी व्यवस्था
बेउर जेल प्रशासन द्वारा इफ्तार खाना एवं सेहरी वितरण की सुविधा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करते हुए उनके लिए रमजान के महीने तक अलग वार्ड में व्यवस्था की गई है. साथ ही टोपी पवित्र कुरान शरीफ उपलब्ध कराया गया है और रमजान के अनुकूल भोजन के समय वितरण की व्यवस्था की गई है.

पटना: राजधानी पटना के बेउर जेल में चैती नवरात्र और रमजान के प्रारंभ होने पर आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में बंदियों को विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है. दिनांक 16 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली चैती छठ के अवसर पर बेउर जेल में कुल 22 पुरुष और 10 महिला बंदी सूर्य भगवान की उपासना करेंगे. इसके अलावा बंदी नवरात्र का व्रत और रोजा भी रखेंगे.

55 कैदी रहेंगे नवरात्र व्रत
रमजान के महीने में रोजेदारों की दैनिक दिनचर्या पूर्णरूपेण बदल जाती है. इसके लिए बेउर जेल की तरफ से विशेष प्रावधान किया गया है. ताकि बंदियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में कुल 167 मुस्लिम पुरुष एवं 8 मुस्लिम महिला बंदी रोजा रख रहे हैं. इसके साथ ही 9 गैर मुस्लिम बंदी भी रोजा रखने का निर्णय लिए हैं. बेउर जेल प्रशासन के अनुसार बेउर जेल में 55 कैदी नवरात्र का व्रत कर रहे हैं.

अलग वार्ड में की गयी व्यवस्था
बेउर जेल प्रशासन द्वारा इफ्तार खाना एवं सेहरी वितरण की सुविधा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करते हुए उनके लिए रमजान के महीने तक अलग वार्ड में व्यवस्था की गई है. साथ ही टोपी पवित्र कुरान शरीफ उपलब्ध कराया गया है और रमजान के अनुकूल भोजन के समय वितरण की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.