ETV Bharat / state

मसौढ़ी में 78 बूथों पर होगा नगर निकाय चुनाव, निर्वाचान शाखा में तैयारी जोरों पर - मसौढ़ी अवर निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां

मसौढ़ी नगर निकाय चुनाव को लेकर आगामी 18 दिसंबर को प्रथम फेज में चुनाव होना है. मसौढ़ी निर्वाचन शाखा में चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. आगामी 16 दिसंबर से मतदान दल की डिस्पैच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 9:53 PM IST

मसौढ़ी नगर परिषद चुनाव

पटनाः बिहार में 2 चरणों में नगर निकाय चुनाव होना है. पटना जिला के नगर परिषद मसौढ़ी के 34 वार्डों के लिए चुनाव दूसरे चरण में होगा. मसौढ़ी में इसके लिए 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही (Preparation Of Municipal Election In Masaurhi) है. आगामी 16 दिसंबर को मतदान दल की डिस्पैच किया जायेगा. निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए 9 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मसौढ़ी नगर परिषद चुनाव के लिए किया गया है.

"नगर परिषद मसौढ़ी में 18 दिसंबर को चुनाव होगा. 34 वार्ड के लिए 64962 कुल मतदाता हैं, जो अपना वोट करेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी जारी है."- परवीन जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव 2022: मसौढ़ी में मॉक पोल को लेकर उम्मीदवारों के बीच दिखी उत्सुकता, 18 दिसंबर को वोटिंग

64962 मतदाता करेंगे वोटिंगः मसौढ़ी नगर निकाय चुनाव के 78 मतदान केंद्र के लिए 13 सेक्टर बनाए गए हैं. 20 मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदान के दौरान कहीं भी किसी भी मतदान केंद्र पर अगर ईवीएम खराबी की सूचना मिलती है तो कलस्टर सेंटर से वहां ईवीए पहुंचाया जायेगा. बता दें कि 5 मतदान केंद्र पर एक कलस्टर बनाया गया है. 34 वार्ड के लिए 64962 मतदाता अपने मदताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 47 भवनों में 78 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके साथ ही 7 चलंत केंद्र भी बनाए गए हैं. इसके अलावा 30 पीसीसीपी बनाए गए हैं.
प्रथम फेज में होना है मतदान: दरअसल नगर परिषद मसौढ़ी के 34 वार्ड को लेकर चुनाव होना है. पूरे नगर परिषद के 34 वार्ड में 25 मुख्य पार्षद के उम्मीदवार हैं. 23 उप मुख्य पार्षद के उम्मीदवार हैं और 200 वार्ड पार्षद के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे हैं. जोर शोर से प्रचार भी विभिन्न वार्डों में सुबह से लेकर देर शाम तक चल रही है.

मसौढ़ी नगर परिषद चुनाव

पटनाः बिहार में 2 चरणों में नगर निकाय चुनाव होना है. पटना जिला के नगर परिषद मसौढ़ी के 34 वार्डों के लिए चुनाव दूसरे चरण में होगा. मसौढ़ी में इसके लिए 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही (Preparation Of Municipal Election In Masaurhi) है. आगामी 16 दिसंबर को मतदान दल की डिस्पैच किया जायेगा. निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए 9 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मसौढ़ी नगर परिषद चुनाव के लिए किया गया है.

"नगर परिषद मसौढ़ी में 18 दिसंबर को चुनाव होगा. 34 वार्ड के लिए 64962 कुल मतदाता हैं, जो अपना वोट करेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी जारी है."- परवीन जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव 2022: मसौढ़ी में मॉक पोल को लेकर उम्मीदवारों के बीच दिखी उत्सुकता, 18 दिसंबर को वोटिंग

64962 मतदाता करेंगे वोटिंगः मसौढ़ी नगर निकाय चुनाव के 78 मतदान केंद्र के लिए 13 सेक्टर बनाए गए हैं. 20 मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदान के दौरान कहीं भी किसी भी मतदान केंद्र पर अगर ईवीएम खराबी की सूचना मिलती है तो कलस्टर सेंटर से वहां ईवीए पहुंचाया जायेगा. बता दें कि 5 मतदान केंद्र पर एक कलस्टर बनाया गया है. 34 वार्ड के लिए 64962 मतदाता अपने मदताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 47 भवनों में 78 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके साथ ही 7 चलंत केंद्र भी बनाए गए हैं. इसके अलावा 30 पीसीसीपी बनाए गए हैं.
प्रथम फेज में होना है मतदान: दरअसल नगर परिषद मसौढ़ी के 34 वार्ड को लेकर चुनाव होना है. पूरे नगर परिषद के 34 वार्ड में 25 मुख्य पार्षद के उम्मीदवार हैं. 23 उप मुख्य पार्षद के उम्मीदवार हैं और 200 वार्ड पार्षद के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे हैं. जोर शोर से प्रचार भी विभिन्न वार्डों में सुबह से लेकर देर शाम तक चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.