ETV Bharat / state

दानापुर अनुमंडल में दूसरे चरण के लिए नामांकन की तैयारी पूरी, 9 अक्टूबर से होगी शुरुआत

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 1:53 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दानापुर अनुमण्डल में मनेर और दानापुर विधानसभा का नामाकन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. 9 अक्टूबर से 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन का पर्चा भरा जाएगा.

patna
पटना

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का दानापुर और मनेर विधानसभा क्षेत्र का दानापुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया जाने वाला है. जिसको लेकर सारी तैयारियां की जा रही है. मनेर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी सह डीसीएलआर रवि राकेश ने बताया कि आगामी 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक प्रत्याशियों सुबह 11 बजे से 3 बजे तक अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकेंगे.

दूसरे चरण के नामांकन की तैयारी
निर्वाची अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी समेत दो समर्थक ही निर्वाची अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि मनेर विधानसभा क्षेत्र में कुल बूथ 471 हैं. जिसमें 136 सहायक और तीन चलंत बूथ बनाया गया है. इसमें 341 अतिसंवेदनशीन और 151 भेद बूथ घोषित किया गया है. डीएम ने बताया कि 46 सेक्टर बनाया गया है. कुल मतदाता 3,20,525 हैं. जिसमें पुरूष 1,68,759 और महिला 1,51,758 हैं. वहीं, सर्विस वोटर 1384 और 899 मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि मतदान के तीन दिन पूर्व सभी बूथों को सैनिटाइजर कराया जायेगा और मतदान के दिन तीन बार सभी बूथों को सैनिटाइजर कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि बूथों पर पोलिंग एजेंट से लेकर मतदाताओं मास्क पहनकर मताधिकार का प्रयोग करेंगे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे.

9 से 16 अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल
दानापुर विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ डॉ. राघवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ विनोद दूहन के समक्ष सभी प्रत्याशियों 9 से 16 अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि कुल बूथ 515 है. 190 सहायक और 19 चलंत मतदान केंद्र बनाया गया है और सभी बूथों अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. कुल मतदान 3,46,839 है. जिसमें पुरूष 1,81,933 और महिला 1,63,541 मतदाता है और 1365 सर्विस मतदाता है. 35 सेक्टर बनाया गया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का दानापुर और मनेर विधानसभा क्षेत्र का दानापुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया जाने वाला है. जिसको लेकर सारी तैयारियां की जा रही है. मनेर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी सह डीसीएलआर रवि राकेश ने बताया कि आगामी 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक प्रत्याशियों सुबह 11 बजे से 3 बजे तक अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकेंगे.

दूसरे चरण के नामांकन की तैयारी
निर्वाची अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी समेत दो समर्थक ही निर्वाची अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि मनेर विधानसभा क्षेत्र में कुल बूथ 471 हैं. जिसमें 136 सहायक और तीन चलंत बूथ बनाया गया है. इसमें 341 अतिसंवेदनशीन और 151 भेद बूथ घोषित किया गया है. डीएम ने बताया कि 46 सेक्टर बनाया गया है. कुल मतदाता 3,20,525 हैं. जिसमें पुरूष 1,68,759 और महिला 1,51,758 हैं. वहीं, सर्विस वोटर 1384 और 899 मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि मतदान के तीन दिन पूर्व सभी बूथों को सैनिटाइजर कराया जायेगा और मतदान के दिन तीन बार सभी बूथों को सैनिटाइजर कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि बूथों पर पोलिंग एजेंट से लेकर मतदाताओं मास्क पहनकर मताधिकार का प्रयोग करेंगे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे.

9 से 16 अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल
दानापुर विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ डॉ. राघवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ विनोद दूहन के समक्ष सभी प्रत्याशियों 9 से 16 अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि कुल बूथ 515 है. 190 सहायक और 19 चलंत मतदान केंद्र बनाया गया है और सभी बूथों अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. कुल मतदान 3,46,839 है. जिसमें पुरूष 1,81,933 और महिला 1,63,541 मतदाता है और 1365 सर्विस मतदाता है. 35 सेक्टर बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.