ETV Bharat / state

Pitru Paksha mela: पुनपुन में पितृपक्ष मेले की तैयारी पूरी, 40 जगहों पर पुलिस के साथ दंडाधिकारी की ड्यूटी - पटना न्यूज

पुनपुन में पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर बुधवार को पुनपुन घाट पर एसडीम, एएसपी के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गई. सभी को 15 दिनों तक मेले में कड़ी सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

Pitru Paksha mela
Pitru Paksha mela
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 10:40 PM IST

पुनपुन में पितृपक्ष मेले की तैयारी पूरी.

पटना: राजधानी पटना के पुनपुन में गुरुवार से अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला शुरू हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा. 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला का आयोजन होगा. बुधवार को पुनपुन घाट पर एसडीएम और एएसपी ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेले में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों को ब्रीफिंग की.

इसे भी पढ़ेंः Pitru Paksha Mela 2023 : पितृपक्ष मेला को लेकर कंट्रोल रूम शुरू, DM ने किया उद्घाटन

40 जगहों पर पुलिस और दंडाधिकारी प्रतिनियुक्तः मेले में सुरक्षात्मक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस वालों की तैनाती, साफ-सफाई आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. सभी पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये गये. एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि कल 40 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मेला क्षेत्रः तीन जगहों पर 'मे आई हेल्प यू' का डेस्क बनाया जाएगा, ताकि बाहर से आने वाली पिंडदान करने आए यात्रियों को कोई असुविधा ना हो. इसके अलावा पुनपुन घाट पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो तीन पालियों में काम करेगा. इसके अलावा कुल आठ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे, जिससे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जा सकेगी. इसके अलावा बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को रात्री ठहराव, बिजली पानी साफ सफाई ट्रैफिक सभी व्यवस्था यहां पर की जाएगी.

पुनपुन स्टेशन पर सभी ट्रेनों का ठहरावः बाहर से आने वाले वाहनों को एसएमडी कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पुनपुन नदी में गोताखोर के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद रहेगी. सभी पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों को अपने विवेक से किसी भी पिंडदानियो को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसका ध्यान रखने को कहा गया है. इसके अलावा दानापुर रेल मंडल की ओर से पुनपुन घाट पर सभी तरह के एक्सप्रेस मेल पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव 2 मिनट के लिए कर दिया गया है.

पुनपुन में पितृपक्ष मेले की तैयारी पूरी.

पटना: राजधानी पटना के पुनपुन में गुरुवार से अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला शुरू हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा. 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला का आयोजन होगा. बुधवार को पुनपुन घाट पर एसडीएम और एएसपी ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेले में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों को ब्रीफिंग की.

इसे भी पढ़ेंः Pitru Paksha Mela 2023 : पितृपक्ष मेला को लेकर कंट्रोल रूम शुरू, DM ने किया उद्घाटन

40 जगहों पर पुलिस और दंडाधिकारी प्रतिनियुक्तः मेले में सुरक्षात्मक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस वालों की तैनाती, साफ-सफाई आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. सभी पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये गये. एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि कल 40 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मेला क्षेत्रः तीन जगहों पर 'मे आई हेल्प यू' का डेस्क बनाया जाएगा, ताकि बाहर से आने वाली पिंडदान करने आए यात्रियों को कोई असुविधा ना हो. इसके अलावा पुनपुन घाट पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो तीन पालियों में काम करेगा. इसके अलावा कुल आठ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे, जिससे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जा सकेगी. इसके अलावा बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को रात्री ठहराव, बिजली पानी साफ सफाई ट्रैफिक सभी व्यवस्था यहां पर की जाएगी.

पुनपुन स्टेशन पर सभी ट्रेनों का ठहरावः बाहर से आने वाले वाहनों को एसएमडी कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पुनपुन नदी में गोताखोर के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद रहेगी. सभी पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों को अपने विवेक से किसी भी पिंडदानियो को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसका ध्यान रखने को कहा गया है. इसके अलावा दानापुर रेल मंडल की ओर से पुनपुन घाट पर सभी तरह के एक्सप्रेस मेल पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव 2 मिनट के लिए कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.