पटना: बिहार की राजधानी पटना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के ग्राम कचहरी में रिक्त पंच पदों पर गुरुवार को यानी 25 मई को मतदान किया जाएगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. सभी मतदान कर्मियों को मतदान की कमान मिल चुकी है. ईवीएम के जरिए वोटिंग होनी है. कहीं से किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर तुरंत उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Lakhisarai News: सूर्यगढ़ा में पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन शुरू, दर्जनों प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
पंच पद के लिए हो रहा चुनाव: मसौढ़ी प्रखंड के तिनेरी पंचायत में ग्राम कचहरी पंच पद पर चुनाव होना है. इसको लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक वोटिंग कराने को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चल रही है. वार्ड नंबर 1 में हो रहे पंच पद पर चुनाव को लेकर 495 मतदाता 2 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें धनौती गांव के भगवनिया देवी और बसौर चकिया गांव के रेणु देवी के बीच आमने-सामने की कांटे की टक्कर है. पंच पदों के लिए चुनाव में ईवीएम से वोट डाले जाएंगे सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी.
तिनेरी पंचायत में होगा चुनाव: प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया मसौढ़ी प्रखंड के तिनेरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 में ग्राम कचहरी पंच पद के लिए वोटिंग होगी. जिसमें 495 वोटर अपना मत का प्रयोग करेंगे. जिसके लिए एक मतदान केंद्र बनाया गया है और 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ पोलिंग पार्टी को बूथ पर भेज दिया गया है.
"मसौढ़ी प्रखंड के तिनेरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 में ग्राम कचहरी पंच पद के लिए वोटिंग होगी. जिसमें 495 वोटर अपना मत का प्रयोग करेंगे. जिसके लिए एक मतदान केंद्र बनाया गया है और 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सभी तैयारी पूरी कर ली गई है"- अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी