पटना: विधान परिषद में शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने जनवेदना मार्च में हुए लाठीचार्ज और पटना में जलजमाव के मुद्दे को लेकर वेल के नीचे बैठ कर हंगामा किया. इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील मोदी के एक सवाल पर कांग्रेस के सदस्य प्रेम चन्द्र मिश्र ने कपड़े उतारकर चोट दिखाई.
शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. कई मुद्दों को लेकर आज विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष जनवेदना मार्च में लाठीचार्ज को लेकर सरकार के विरोध में नारेबाजी करता रहा. सुशील मोदी ने इस दौरान प्रेमचन्द मिश्र को कपड़े उतारकर पुलिस की चोट दिखाने को कहा. इसके बाद सुमो के सामने प्रेमचंद्र ने कपड़े उतार दिए और कर चोट दिखाने लगे.
ये भी पढे़ं: हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
विपक्ष ने सरकार को घेरा
विपक्ष ने सदन में कांग्रेस नेता मदनमोहन झा, शक्ति सिंह गोहिल, प्रेमचंद्र मिश्र और अखिलेश सिंह पर प्राथमिकी का मामला उठाया. सदन में विपक्ष ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया. वहीं, राजद पटना में हुए जलजमाव को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाई. इसे कार्यकारी सभापति हारून राशिद ने अस्वीकार कर दिया.