पटना : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. चुनावी मौसम में नेताओं का दल बदल शुरू हो गया है. जिस पर प्रदेश में जमकर सियासत भी शुरू हो गई है. इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि सबसे ज्यादा भगदड़ राष्ट्रीय जनता दल में मचेगी. उन्होंने कहा कि इसका प्रमुख कारण राष्ट्रीय जनता दल के अधिकांश विधायकों को तेजस्वी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं होना है.
प्रेम रंजन पटेल ने श्याम रजक के राजद में दोबारा शामिल होने पर कहा कि उन्हें एनडीए में जितना सम्मान मिला निश्चित तौर पर राजद में उन्हें इतना सम्मान नहीं मिलने वाला है. उन्होंने श्याम रजक पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए ने भरोसे के साथ उन्हें विभाग सौंपा जिसे वो सही ढंग से संभाल नहीं पाए.
श्याम रजक के कारण सरकार की हुई किरकिरी
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि रजक के विभाग नहीं संभाल पाने के कारण सरकार की भी किरकिरी हो रही थी. हालांकि राजद में वह चले तो गए हैं, लेकिन राजद में क्या हाल उनका होने वाला है. वह खुद भी इस बात को जानते हैं. प्रेम रंजन पटेल ने आगे कहा कि रजक को भान होना चाहिए कि एनडीए के अंदर रहकर वो लगातार लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर निशाना साधते रहे हैं.