पटना: बिहार की राजनीति दिनों दिन गर्म होती जा रही है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बीजेपी को कमजोर पार्टी कहने की बात पर भाजपा प्रवक्ता ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव बीजेपी को कमजोर कहने से पहले खुद की मजबूती का एहसास जनता को करा दें.
हार से परेशान हैं तेजस्वी
प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जब से लोकसभा में पराजित हुए हैं. तब से बौखला गए हैं तेजस्वी यादव. न तो उनकी पाीर्टी विपक्ष की भूमिका निभा रही है और न ही खुद तेजस्वी यादव. सदन की कार्यवाही में भी वे नजर नहीं आते हैं. उन्हें बिहार की जनता को जवाब देना चाहिए कि गायब होने की वजह क्या है आखिर ?
'बिहार में आपदा और तेजस्वी गायब'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का दंश वहां के मासूम बच्चों ने झेला है. लेकिन, नेता प्रतिपक्ष ने एक बार भी मुजफ्फरपुर जाकर जायजा नहीं लिया. वहीं, इन दिनों बाढ़ का कहर लोगों को बर्बाद करने में लगा है. लेकिन, नेता प्रतिपक्ष यहां भी गायब हैं.
'सीएम का ख्वाब न देखें तेजस्वी'
बीजेपी प्रवक्ता ने साफ साफ कहा कि तेजस्वी यादव अपने पहले ही परीक्षा में फेल हो गए हैं. जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकारा दाया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने का जो ख्वाब देख रहे हैं, जनता ने उनके ख्वाब को ध्वस्त कर दिया है. उनकी राजनीति बिहार में नहीं चमक सकती क्योंकि जनता सच्चाई जान चुकी है कि कौन पार्टी जनहित का काम कर सकती है.