पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयानों का दौर जारी है. पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे हमलावर हैं. इसी कड़ी में कृषि मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव का आड़े हाथों लेते हुए उनके पिता के शासन काल का याद दिलाकर घेरने की कोशिश की है
"आरजेडी के शासन काल में बिहार में जंगलराज कायम हो गया था. जंगलराज के युवराज को जवाब देना चाहिए कि आरजेडी के 15 साल के शासन के दौरान कितने डॉक्टरों का अपहरण हुआ था, कितनी हत्याएं और नरसंहार हुए थे. इस दौरान लाखों लोग यहां से पलायन किए थे." - प्रेम कुमार, कृषि मंत्री
आरजेडी के 15 सालों के शासन पर उठाया सवाल
प्रेम कुमार ने कहा, 'आरजेडी के 15 सालों के शासन काल में अलकतरा और दवा घोटाले सहित कई घोटाले हुए थे. तेजस्वी यादव यदि नल जल योजना में भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं तो उन्हें इसका प्रमाण देना चाहिए. केवल हवा में बात करने से नहीं होगा.'
'दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा'
प्रेम कुमार ने एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा, 'पीएम मोदी की जनसभा में जनसैलाब उमड़ रहा है. एनडीए के पक्ष में करंट है और कोई टक्कर में नहीं है.' उन्होंने आगे कहा, 'प्रथम चरण में हम दो-तिहाई सीट लाए हैं, दूसरे चरण में क्लीन स्वीप होगा और तीसरे चरण में एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है.'