ETV Bharat / state

CM नीतीश के इन चहेते अधिकारियों के पास है कई विभागों की जिम्मेवारी - बिहार सरकार के पसंदीदा अधिकारी

सीएम नीतीश कुमार पर विपक्ष की ओर से कई बार अपने पसंदीदा अधिकारियों को एक से अधिक विभाग देने का आरोप लगाया गया है. इसके बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है.

Prem Kumar
Prem Kumar
author img

By

Published : May 28, 2020, 12:59 PM IST

पटना: विपक्ष ने सरकार पर कुछ पसंदीदा अधिकारियों के भरोसे राज्य का कामकाज चलाने का आरोप कई बार लगाया है. कई अधिकारी वर्षों से महत्वपूर्ण पदों पर हैं. कई बार मुख्यमंत्री पर मंत्री से अधिक अधिकारियों पर भरोसा करने का आरोप भी लगता रहा है. हालांकि, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने विपक्ष के आरोप पर पलटवार किया है.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है. अधिकारियों को परफॉर्मेंस के हिसाब से ही उन्हें प्रमुख विभाग और एक से अधिक विभाग की जिम्मेवारी दी जाती है.

देखें रिपोर्ट

बिहार सरकार के प्रमुख अधिकारी और उनके विभाग

  • मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की ही बात करें. तो उनके पास भवन निर्माण विभाग जो महत्वपूर्ण विभाग है.
  • गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी हैं. इनके पास 2015 के पहले से गृह विभाग की जिम्मेवारी है और उसके अलावा समान्य प्रशासन, एक्साइज और अल्पसंख्यक विभाग भी इन्हीं के पास है.
  • बिजली विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत हैं. इनके पास आपदा विभाग की भी जिम्मेवारी है, जो अभी कोरोना महामारी के समय नोडल विभाग बना हुआ है.
  • बिहार सरकार के परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल के पास पटना कमिश्नर की जिम्मेवारी है. पथ निर्माण निगम भी इन्हीं के पास है.
  • आनंद किशोर के पास बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन का पद और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव का पद भी है. साथ ही मेट्रो के एमडी भी बनाए गए हैं.
  • मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार के पास भी सूचना जनसंपर्क विभाग के सचिव की जिम्मेदारी है.
  • मुख्यमंत्री के एक और सचिव मनीष वर्मा के पास योजना विकास विभाग की भी जिम्मेदारी है.
  • पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा के पास भी एक से अधिक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

अधिकारियों से कई मंत्री हो चुके हैं नाराज
इसको लेकर कई बार बीजेपी के मंत्री अपनी नाराजगी भी जताते रहे हैं. जदयू के मंत्री भी नाराज रहते हैं. विपक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कोई भी खुलकर बोलने का साहस नहीं जुटा पाता है.

Prem Kumar
बिहार सरकार के प्रमुख अधिकारी

कुछ बड़े अधिकारी इसी साल होंगे रिटायर
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन अगस्त में रिटायर होने वाले हैं. बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार भी एक्सटेंशन में चल रहे हैं. इनका भी 6 महीना का एक्सटेंशन अगस्त में खत्म होने वाला है. प्रधान सचिव के रैंक में बिहार में 16 अधिकारी हैं. इसमें से सुधीर कुमार और एमएस राजू निलंबित है. दीपक प्रसाद प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय अगस्त में इसी साल रिटायर हो रहे हैं.

Prem Kumar
अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम नीतीश कुमार

बिहार में सचिव स्तर के 26 अधिकारी हैं. विशेष सचिव और अपर सचिव स्तर के 146 अधिकारी हैं, जिसमें विशेष सचिव स्तर के 31 अधिकारी हैं और इसमें से 9 अधिकारी इस साल रिटायर हो रहे हैं. 33 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी हैं. इसमें सीके मिश्रा इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

पटना: विपक्ष ने सरकार पर कुछ पसंदीदा अधिकारियों के भरोसे राज्य का कामकाज चलाने का आरोप कई बार लगाया है. कई अधिकारी वर्षों से महत्वपूर्ण पदों पर हैं. कई बार मुख्यमंत्री पर मंत्री से अधिक अधिकारियों पर भरोसा करने का आरोप भी लगता रहा है. हालांकि, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने विपक्ष के आरोप पर पलटवार किया है.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है. अधिकारियों को परफॉर्मेंस के हिसाब से ही उन्हें प्रमुख विभाग और एक से अधिक विभाग की जिम्मेवारी दी जाती है.

देखें रिपोर्ट

बिहार सरकार के प्रमुख अधिकारी और उनके विभाग

  • मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की ही बात करें. तो उनके पास भवन निर्माण विभाग जो महत्वपूर्ण विभाग है.
  • गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी हैं. इनके पास 2015 के पहले से गृह विभाग की जिम्मेवारी है और उसके अलावा समान्य प्रशासन, एक्साइज और अल्पसंख्यक विभाग भी इन्हीं के पास है.
  • बिजली विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत हैं. इनके पास आपदा विभाग की भी जिम्मेवारी है, जो अभी कोरोना महामारी के समय नोडल विभाग बना हुआ है.
  • बिहार सरकार के परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल के पास पटना कमिश्नर की जिम्मेवारी है. पथ निर्माण निगम भी इन्हीं के पास है.
  • आनंद किशोर के पास बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन का पद और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव का पद भी है. साथ ही मेट्रो के एमडी भी बनाए गए हैं.
  • मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार के पास भी सूचना जनसंपर्क विभाग के सचिव की जिम्मेदारी है.
  • मुख्यमंत्री के एक और सचिव मनीष वर्मा के पास योजना विकास विभाग की भी जिम्मेदारी है.
  • पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा के पास भी एक से अधिक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

अधिकारियों से कई मंत्री हो चुके हैं नाराज
इसको लेकर कई बार बीजेपी के मंत्री अपनी नाराजगी भी जताते रहे हैं. जदयू के मंत्री भी नाराज रहते हैं. विपक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कोई भी खुलकर बोलने का साहस नहीं जुटा पाता है.

Prem Kumar
बिहार सरकार के प्रमुख अधिकारी

कुछ बड़े अधिकारी इसी साल होंगे रिटायर
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन अगस्त में रिटायर होने वाले हैं. बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार भी एक्सटेंशन में चल रहे हैं. इनका भी 6 महीना का एक्सटेंशन अगस्त में खत्म होने वाला है. प्रधान सचिव के रैंक में बिहार में 16 अधिकारी हैं. इसमें से सुधीर कुमार और एमएस राजू निलंबित है. दीपक प्रसाद प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय अगस्त में इसी साल रिटायर हो रहे हैं.

Prem Kumar
अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम नीतीश कुमार

बिहार में सचिव स्तर के 26 अधिकारी हैं. विशेष सचिव और अपर सचिव स्तर के 146 अधिकारी हैं, जिसमें विशेष सचिव स्तर के 31 अधिकारी हैं और इसमें से 9 अधिकारी इस साल रिटायर हो रहे हैं. 33 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी हैं. इसमें सीके मिश्रा इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.