पटना : बिहार के पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. उनके फेसबुक पेज से आपत्तिजनक सूचनाएं साझा की जा रही हैं. इसको लेकर प्रेम कुमार ने गया एसपी से शिकायत दर्ज करायी है.
गया टाउन से बीजेपी विधायक और बिहार विधानसभा के याचिका समिति के सभापति डॉ. प्रेम कुमार का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया. किसी हैकर ने उनके फेसबुक अकाउंट को हैक कर गलत फोटो एवं गलत सूचनाएं डाली हैं. सभापति महोदय ने इसकी सूचना गया एसपी को दी है.
बिहार में बढ़ा साइबर क्राइम
बिहार में साइबर क्राइम तेजी के साथ बढ़ रहा है. इससे पहले नीतीश कुमार कैबिनेट में शामिल रहे पूर्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना, उनके जानने वालों से पैसे की डिमांड की जा रही थी. इस संदर्भ में जय कुमार सिंह ने आईटी सेल को लिखित में शिकाय दर्ज करायी.
बिहार में आम तो आम, खास लोग भी साइबर क्राइम की चपेट में आ रहे हैं. बिहार में साइबर क्राइम को लेकर ईटीवी भारत लगातार मुहिम चला रहा है. हमारी 'जागते रहो' मुहिम में हम आपको बताते आए हैं कि समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें.
एक क्लिक में पढ़ें साइबर क्राइम से जुड़ी तमाम खबरें : जागते रहो