पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. नीतीश कैबिनेट का विस्तार होना है. इस मुद्दे पर सूबे में सियासत तेज है. विपक्ष मुख्यमंत्री पर हमलावर है. इस बीच कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस को एक और मंत्री पद देने की बात हो रही है, मुख्यमंत्री ने कह दिया है तो अच्छी बात है. हम लोग महागठबंधन के जितने भी घटक दल हैं वह आपस में एकता बनाए रखें यही हमारी सोच है.
इसे भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav : क्या होगा नीतीश मंत्रीमंडल विस्तार का फॉर्मूला? पटना लौटे तेजस्वी यादव ने बताया
भाजपा को रोकना हैः कांग्रेस एमएलसी से जब पूछा गया कि महागठबंधन कई दलों के नेता हैं जो सरकार को लेकर तरह तरह की बयानबाजी करते हैं, उन्होंने कहा कि सब के विचार अलग-अलग हैं. लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है. लेकिन हम महागठबंधन के नेताओं से अपील करेंगे कि वह ऐसा बयान नहीं दें, जिससे भारतीय जनता पार्टी को फायदा हो. प्रेमचंद मिश्रा ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर साफ-साफ कहा कि कांग्रेस को अगर एक मंत्री और मिलेगा तो वह हम लोगों को मंजूर है. भाजपा को कहीं ना कहीं देश में रोकना है, इसलिए महागठबंधन जरूरी है.
रैली सफल होगीः पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली को लेकर जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के लोग इस रैली को लेकर बयान दे रहे हैं कि रैली असफल होगी. इस पर उन्होंने उलटे सवाल पूछा कहा कि क्या भाजपा के लोग ज्योतिषी हैं. इसलिए रैली को पहले से ही विफल बता रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. यह रैली अच्छी होगी. महागठबंधन के सभी घटक दल इसकी तैयारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: एक साथ आकर बोले महागठबंधन के नेता- 'पूर्णिया में 25 फरवरी को रैली, सीएम और डिप्टी सीएम होंगे शामिल'
अमित शाह को सलाहः कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं, अच्छी बात है. लेकिन जो जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने उन्हें दी है देश की सुरक्षा की उस पर ध्यान देना चाहिए. जिस तरह से आम लोगों का पैसा एसबीआई और एलआईसी में डूबने को लेकर आशंका जतायी जा रही है उसपर भी ध्यान देना चाहिए.