ETV Bharat / state

पेट में पल रहा था 3 महीने का बच्चा, ससुरालवालों ने दहेज के लिए नवविवाहिता की कर दी हत्या - crime in patna

दहेज की मांग को लेकर गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक महिला के परिजनों के बीच मातम पसर गया. पढ़ें पूरी खबर..

दहेज के लिए महिला की कर दी हत्या
दहेज के लिए महिला की कर दी हत्या
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 12:16 PM IST

पटना: कई सालों पहले शादी के दौरान एक लड़की के परिवार द्वारा पैसे, संपत्ति, आभूषण और अन्य कीमती चीजें दूल्हे के परिवार को दी जाती थी, जिसे दहेज प्रथा (Pregnant Woman Murdered For Dowry) कहा जाता था. लेकिन बदलते समय के साथ लोगों के अंदर लालच पैदा हुई और इस प्रथा ने एक बुराई का रूप धारण कर लिया. ताजा मामला बिहार के पटना जिले के बिहटा का है. जहां दहेज के लिए एक गर्भवती महिला की ससुराल वालों ने हत्या (Pregnant Woman Murdered In Patna) कर दी. इतना ही नहीं बगैर किसी को सूचित किए शव को भी जला दिया. मृतक महिला की छह माह पहले ही शादी हुई थी.

इसे भी पढ़ें: 5 साल की उम्र में सिर से उठा बाप का साया, भाई-बहन ने कर्ज लेकर की शादी, दहेज लोभियों ने कर दी हत्या

मामला बिहटा थाना इलाके के बहपुरा गांव का है. जहां बहपुरा गांव निवासी जगदीश राम की पुत्री जूली कुमारी की शादी छह माह पूर्व बिक्रम थाना क्षेत्र के असपुरा गांव निवासी बिंद राम के पुत्र सुबोध कुमार से बड़े धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद से ही पैसों की डिमांड होने लगी थी. जिसे लेकर ससुरालवाले आए दिन जूली के साथ मारपीट करते थे. जूली तीन माह की गर्भवती भी थी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: दहेज में बुलेट और एक लाख रुपये नहीं मिला तो फोन पर दिया तीन तलाक

मृतक महिला की मां लक्ष्मीनिया देवी ने बताया कि जूली की शादी में हैसियत के अनुसार सभी सामान और रुपये दिए गए थे. शादी के बाद से ही ससुराल वाले और पैसे की डिमांड करने लगे. इसे लेकर अक्सर जूली के साथ मारपीट करते थे. अचानक ससुरालवालों की तरफ से फोन आता है कि जूली की मौत हो चुकी है और उसका दाह संस्कार मनेर के हल्दी छपरा घाट पर किया जा रहा है.

अचानक मौत की सूचना मिलने के बाद सभी परिवार के लोग अचंभित हो गए. इसकी सूचना तत्काल बिहटा पुलिस को दी गई. जहां पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों के साथ हल्दी छपरा घाट पहुंचकर आरोपी पति सहित ससुरालवालों को अपनी हिरासत में लेकर थाना ले गई. हालांकि पुलिस एवं परिजनों के पहुंचने से पहले ही शव को जला दिया गया था.

'थाना क्षेत्र के बहपुरा के रहने वाले जगदीश राम की पुत्री की शादी विक्रम के असपुरा गांव में 6 माह पूर्व हुई थी. परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को मनेर के हल्दी छपरा घाट को जला दिया गया है. जिसके बाद पुलिस परिजनों के साथ घाट पर पहुंचकर पति समेत ससुरालवालों को गिरफ्तार कर थाना ले आई. परिजन दहेज की मांग को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराएंगे. मामला दर्ज होने के बाद सभी गिरफ्तार आरोपियों को बिक्रम पुलिस के हवाले किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.' -प्रमोद कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कई सालों पहले शादी के दौरान एक लड़की के परिवार द्वारा पैसे, संपत्ति, आभूषण और अन्य कीमती चीजें दूल्हे के परिवार को दी जाती थी, जिसे दहेज प्रथा (Pregnant Woman Murdered For Dowry) कहा जाता था. लेकिन बदलते समय के साथ लोगों के अंदर लालच पैदा हुई और इस प्रथा ने एक बुराई का रूप धारण कर लिया. ताजा मामला बिहार के पटना जिले के बिहटा का है. जहां दहेज के लिए एक गर्भवती महिला की ससुराल वालों ने हत्या (Pregnant Woman Murdered In Patna) कर दी. इतना ही नहीं बगैर किसी को सूचित किए शव को भी जला दिया. मृतक महिला की छह माह पहले ही शादी हुई थी.

इसे भी पढ़ें: 5 साल की उम्र में सिर से उठा बाप का साया, भाई-बहन ने कर्ज लेकर की शादी, दहेज लोभियों ने कर दी हत्या

मामला बिहटा थाना इलाके के बहपुरा गांव का है. जहां बहपुरा गांव निवासी जगदीश राम की पुत्री जूली कुमारी की शादी छह माह पूर्व बिक्रम थाना क्षेत्र के असपुरा गांव निवासी बिंद राम के पुत्र सुबोध कुमार से बड़े धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद से ही पैसों की डिमांड होने लगी थी. जिसे लेकर ससुरालवाले आए दिन जूली के साथ मारपीट करते थे. जूली तीन माह की गर्भवती भी थी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: दहेज में बुलेट और एक लाख रुपये नहीं मिला तो फोन पर दिया तीन तलाक

मृतक महिला की मां लक्ष्मीनिया देवी ने बताया कि जूली की शादी में हैसियत के अनुसार सभी सामान और रुपये दिए गए थे. शादी के बाद से ही ससुराल वाले और पैसे की डिमांड करने लगे. इसे लेकर अक्सर जूली के साथ मारपीट करते थे. अचानक ससुरालवालों की तरफ से फोन आता है कि जूली की मौत हो चुकी है और उसका दाह संस्कार मनेर के हल्दी छपरा घाट पर किया जा रहा है.

अचानक मौत की सूचना मिलने के बाद सभी परिवार के लोग अचंभित हो गए. इसकी सूचना तत्काल बिहटा पुलिस को दी गई. जहां पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों के साथ हल्दी छपरा घाट पहुंचकर आरोपी पति सहित ससुरालवालों को अपनी हिरासत में लेकर थाना ले गई. हालांकि पुलिस एवं परिजनों के पहुंचने से पहले ही शव को जला दिया गया था.

'थाना क्षेत्र के बहपुरा के रहने वाले जगदीश राम की पुत्री की शादी विक्रम के असपुरा गांव में 6 माह पूर्व हुई थी. परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को मनेर के हल्दी छपरा घाट को जला दिया गया है. जिसके बाद पुलिस परिजनों के साथ घाट पर पहुंचकर पति समेत ससुरालवालों को गिरफ्तार कर थाना ले आई. परिजन दहेज की मांग को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराएंगे. मामला दर्ज होने के बाद सभी गिरफ्तार आरोपियों को बिक्रम पुलिस के हवाले किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.' -प्रमोद कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.