पटना: मसौढ़ी के चर्च में सादगीपूर्ण तरीके से गुड फ्राइडे मनाया गया. काफी कम लोगों की उपस्थिति में चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ और प्रभु यीशु के क्रूस रास्ता को याद किया. वहीं, गुड फ्राइडे के मौके पर आयोजित प्रार्थना सभा में देश दुनिया को कोरोना जैसे गंभीर बीमारी से मुक्ति की प्रार्थना की गई.
मसौढ़ी के सोनकुकरा स्थित गिरजाघर में दोपहर को विशेष आराधना हुई. सूली पर यीशु की सात वाणियों का वर्णन किया गया. 4 अप्रैल को इस्टर पर्व मनाया जाएगा, सूली पर चढ़ाए जाने के तीसरे दिन यीशु मसीह के जिवित हो जाने की खुशी में इस्टर पर्व मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: गुड फ्राइडे पर चर्च में हुई प्रार्थना, क्रुश रास्ता को किया गया याद
गौरतलब है कि मसौढी गिरजाघर में गुड फ्राइडे को लेकर सभी ईसाई समाज से जुड़े लोग उपवास रखते हैं. व्रत के बाद तरह-तरह के पकवान बनाकर खाते हैं. पकवान के रूप में खासतौर पर मीठी-रोटी बनाई जाती है, जिसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. साथ ही कुछ लोग फ्राइडे के उपलक्ष में 40 दिन पहले से ही उपवास रखते हैं, जिसे लेंट भी कहा जाता है.