ETV Bharat / state

कोरोना हालात से निपटने के लिए टीम वर्क के साथ करेंगे कार्य- प्रत्यय अमृत - तत्कालीन स्वास्थ्य विभाग

ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कहा प्रत्यय अमृत ने कहा कि अगर उन्हें स्वास्थ विभाग की जिम्मेवारी मिलेगी तो, वे पूरी ईमानदारी के साथ इस चुनौती को स्वीकार करेगें.

प्रत्यय अमृत
प्रत्यय अमृत
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 11:13 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के फैलते प्रसार के कारण बिहार में हालात बेकाबू हो चुके हैं. इन सब के बीच सीएम नीतीश कुमार अब तक स्वास्थ्य विभाग में लगातर तीसरी बार बदलाव किया है. विभाग की नई कमान सीनियर आईएएस प्रत्यय अमृत को सौंपा गया है.

प्रत्यय अमृत ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की अभी कोई अधिकारिक आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी मिलेगी तो, वे पूरी ईमानदारी के साथ इस चुनौती को स्वीकार करेगें. बिहार में इस समय निश्चित रूप से कोरोना के कारण हालात बिगड़े हुए है. चुनौती जो बड़ी जरूर है लेकिन वे एक टीम बनाकर इस चुनौती से निपटने की कोशिश करेगें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग में लगातार तीसरी बार हुआ है बदलाव
गौरतलब है कि बिहार में बीते 10 दिनों में जिस तरह से कोरोना विस्फोट हुआ है, उससे सरकार की नींद उड़ी हुई है. मुख्यमंत्री की नाराजगी बीते दिन हुए कैबिनेट बैठक में भी देखने को मिली थी. इस दौरान सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को जमकर फटकार लगाई थी. बता दें कि बीते 20 मई को तत्कालीन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर सीनियर आईएएस उदय सिंह कुमावत को कमान सौंपा गया था. इसके बाद महज 65 दिनों के बाद ही सीएम ने एक बार फिर से स्वास्थ विभाग की जिम्मेदारी सीनियर आईएएस प्रत्यय अमृत को सौंपा है.

प्रत्यय अमृत की तैनाती स्वास्थ विभाग में होने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह मुख्यमंत्री के वचन को कितना पूरा कर पाते है. वर्तमान हालात को देखकर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी प्रत्यय अमृत के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखी जा रही है.

पटना: कोरोना संक्रमण के फैलते प्रसार के कारण बिहार में हालात बेकाबू हो चुके हैं. इन सब के बीच सीएम नीतीश कुमार अब तक स्वास्थ्य विभाग में लगातर तीसरी बार बदलाव किया है. विभाग की नई कमान सीनियर आईएएस प्रत्यय अमृत को सौंपा गया है.

प्रत्यय अमृत ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की अभी कोई अधिकारिक आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी मिलेगी तो, वे पूरी ईमानदारी के साथ इस चुनौती को स्वीकार करेगें. बिहार में इस समय निश्चित रूप से कोरोना के कारण हालात बिगड़े हुए है. चुनौती जो बड़ी जरूर है लेकिन वे एक टीम बनाकर इस चुनौती से निपटने की कोशिश करेगें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग में लगातार तीसरी बार हुआ है बदलाव
गौरतलब है कि बिहार में बीते 10 दिनों में जिस तरह से कोरोना विस्फोट हुआ है, उससे सरकार की नींद उड़ी हुई है. मुख्यमंत्री की नाराजगी बीते दिन हुए कैबिनेट बैठक में भी देखने को मिली थी. इस दौरान सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को जमकर फटकार लगाई थी. बता दें कि बीते 20 मई को तत्कालीन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर सीनियर आईएएस उदय सिंह कुमावत को कमान सौंपा गया था. इसके बाद महज 65 दिनों के बाद ही सीएम ने एक बार फिर से स्वास्थ विभाग की जिम्मेदारी सीनियर आईएएस प्रत्यय अमृत को सौंपा है.

प्रत्यय अमृत की तैनाती स्वास्थ विभाग में होने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह मुख्यमंत्री के वचन को कितना पूरा कर पाते है. वर्तमान हालात को देखकर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी प्रत्यय अमृत के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.