ETV Bharat / state

प्रशांत किशोर ने AAP की जीत पर दिल्ली वालों को कहा शुक्रिया, केजरीवाल के साथ तस्वीर की पोस्ट

दिल्ली चुनाव में आप की जीत के बाद प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीटर पर लिखा, ‘भारत की आत्मा की हिफाजत की खातिर खड़ा होने के लिए शुक्रिया दिल्ली'. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में आप का प्रचार अभियान संभालने के लिए उससे हाथ मिलाया था.

पटना
पटना
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 12:17 PM IST

पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल को बधाई देने वालों का तांता लग गया. इस जीत से सबसे बड़ी राहत चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को मिली है. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में आप का प्रचार अभियान संभालने के लिए उससे हाथ मिलाया था.

मंगलवार को दिल्ली चुनाव का रिजल्ट आने के बाद प्रशांत ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत की आत्मा की हिफाजत की खातिर खड़ा होने के लिए शुक्रिया दिल्ली'. बता दें कि प्रशांत किशोर तीन साल पहले भी पंजाब में कांग्रेस के लिए चुनावी अभियान को संभाला और कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई. जबकि आप को दूसरा स्थान मिला था. वहीं, 2 फरवरी को डीएमके नेता एम के स्टालिन ने कैंपेन मैनेजमेंट के लिए प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक की सेवाएं लेने का ऐलान किया है.

पार्टी से अगल विचारधारा के कारण निकाले गए पीके
इस साल 28 जनवरी को जेडीयू ने प्रशांत को सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर पार्टी की विचारधारा से अगल राय रखने के कारण उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वो किस पार्टी के साथ जाएंगे. अब उनके आप के साथ जुड़ने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अभी प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार के रूप में भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- RJD ने जारी किया नया पोस्टर, CM नीतीश कुमार को बताया 'शिकारी सरकार'

'रणनीतिकार नहीं नेता के रूप में सक्रिय रहेंगे पीके'
पीके ने चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभाते हुए कहा है कि बिहार के लिए बड़ा प्लान है. उन्होंने अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं किया, लेकिन पीके के नजदीकियों ने बताया कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी रणनीतिकार के तौर पर नहीं, बल्कि नेता के रूप में सक्रिय रहेंगे.

ये भी पढ़ें- पोस्टर के जरिए RJD को JDU का जवाब, लालू को बताया- 'ठग्स ऑफ बिहार'

ममता के साथ काम कर रहे हैं प्रशांत
बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में होने वाले 2021 विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी काम कर रहे हैं.

पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल को बधाई देने वालों का तांता लग गया. इस जीत से सबसे बड़ी राहत चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को मिली है. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में आप का प्रचार अभियान संभालने के लिए उससे हाथ मिलाया था.

मंगलवार को दिल्ली चुनाव का रिजल्ट आने के बाद प्रशांत ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत की आत्मा की हिफाजत की खातिर खड़ा होने के लिए शुक्रिया दिल्ली'. बता दें कि प्रशांत किशोर तीन साल पहले भी पंजाब में कांग्रेस के लिए चुनावी अभियान को संभाला और कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई. जबकि आप को दूसरा स्थान मिला था. वहीं, 2 फरवरी को डीएमके नेता एम के स्टालिन ने कैंपेन मैनेजमेंट के लिए प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक की सेवाएं लेने का ऐलान किया है.

पार्टी से अगल विचारधारा के कारण निकाले गए पीके
इस साल 28 जनवरी को जेडीयू ने प्रशांत को सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर पार्टी की विचारधारा से अगल राय रखने के कारण उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वो किस पार्टी के साथ जाएंगे. अब उनके आप के साथ जुड़ने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अभी प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार के रूप में भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- RJD ने जारी किया नया पोस्टर, CM नीतीश कुमार को बताया 'शिकारी सरकार'

'रणनीतिकार नहीं नेता के रूप में सक्रिय रहेंगे पीके'
पीके ने चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभाते हुए कहा है कि बिहार के लिए बड़ा प्लान है. उन्होंने अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं किया, लेकिन पीके के नजदीकियों ने बताया कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी रणनीतिकार के तौर पर नहीं, बल्कि नेता के रूप में सक्रिय रहेंगे.

ये भी पढ़ें- पोस्टर के जरिए RJD को JDU का जवाब, लालू को बताया- 'ठग्स ऑफ बिहार'

ममता के साथ काम कर रहे हैं प्रशांत
बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में होने वाले 2021 विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.