पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार की राजधानी पटना में कैंप किए हुए हैं. जो बिहार के राजनीतिक दलों से दो-दो हाथ के लिए तैयार हैं. पटना पहुंचने के बाद राजनीतिक तौर पर प्रशांत किशोर ने मीडिया से तो बात नहीं की है. लेकिन लोगों से लगातार संपर्क कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor focus on Youth In Bihar) बिहार के युवा पर फोकस कर रहे हैं. दूसरे दलों के लिए रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर अब अपने लिए रणनीति बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- राजनीति में पीके की एंट्री के संकेत ने सियासी दलों की बढ़ाई बेचैनी, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने दागे तीखे सवाल
दरअसल, पीके बिहार की राजनीति में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. प्रशांत किशोर ने नारा तो सुराज का दिया है, लेकिन उनके निशाने पर बिहार की युवा आबादी है. वह युवाओं से लगातार संपर्क कर रहे हैं और 5 मई को 11:00 बजे मीडिया के साथ बातचीत कर रणनीतियों का खुलासा भी करेंगे. बिहार में सबसे ज्यादा आबादी युवाओं की है. 60% युवा आबादी वाले राज्य बिहार से प्रशांत किशोर ने पार्टी लांच करने का फैसला लिया है. युवाओं के साथ लगातार वह संपर्क भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पटना विश्वविद्यालय के छात्रों से उन्होंने मुलाकात की है.
आपको बता दें कि बिहार में 18 से 23 साल के उम्र के युवाओं की संख्या सवा करोड़ हैं. युवाओं के बाद जातिगत वोट बैंक को साधने के लिए भी प्रशांत किशोर ने रोडमैप तैयार किया हुआ है. प्रशांत किशोर वैसे नेताओं को अपने साथ जोड़ने की तैयारी में हैं, जिनकी पकड़ जातिगत वोट बैंक पर है. इसी कड़ी में उन्होंने कई लोगों से मुलाकात भी की है.
ये भी पढ़ें- PK के जन सुराज अभियान पर JDU नेता बोले- 'हमारी पार्टी की सेहत पर नहीं पड़ेगा कोई असर'
सियासी पिच पर PK की एंट्री : दरअसल, सोमवार को एक ट्वीट से यह चर्चा शुरू हो गई कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके फिर से करेंगे बिहार से नई राजनीति की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा ''पिछले 10 साल के अनुभव के बाद 'रियल मास्टर' यानी जनता के पास जाने का समय आ गया है. शुरुआत बिहार से.'' मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रशांत किशोर भाजपा, फिर कांग्रेस, जेडीयू, टीएमसी समेत अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के चुनावी रणनीतिकार रह चुके हैं. किशोर अब दूसरों के लिए रणनीति नहीं बनाएंगे बल्कि राजनीति की नई शुरूआत करेंगे.
PK के इस ट्वीट ने मचाई हलचल : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट में कहा, ''लोकतंत्र में प्रभावशाली योगदान देने की उनकी भूख और लोगों के प्रति कार्य नीति तैयार करने में मदद करने का सफर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. अब मुद्दों और जन सुराज के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए 'रियल मास्टर' यानी जनता के पास जाने का समय आ गया है. शुरूआत बिहार से.''
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP