पटना: कोरना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन में कई भयावह तस्वीर सामने आ रही है. इसी बीच एक वीडियो उत्तर प्रदेश से आया है. जिसमें कुछ लोगों को बंद करके रखा गया है. वहां ये लोग गुहार लगा रहे हैं कि हमें छोड़ दिया जाए, किसी प्रकार घर पहुंचाया जाए.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. दरअसल, इस वीडियो में लोग परेशान दिख रहे हैं. इसमें से एक शख्स कह रहा है कह अहमदाबाद से आया है. सिवान उसको अपने घर जाना है. लेकिन कोई साधन नहीं है. बच्चे की तबीयत खराब है. बस की व्यवस्था नहीं हो रही है.
'सरकारी प्रयासों की एक भयावह तस्वीर'
वहीं, दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि यूपी सरकार ने कहा था कि बिहार के लोगों को घर पहुंचा जाएगा इसलिए हमलोग आए हैं. पर नीतीश सरकार कोई व्यवस्था नहीं कर रही है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के सरकारी प्रयासों की एक और भयावह तस्वीर. भारी तकलीफ और मुसीबतों को झेलकर देश के कई हिस्सों से बिहार पहुंचने वाले गरीब लोगों के लिए नीतीश कुमार की सोशल डिस्टेंसिंग और क्वारंटाइन की ये व्यवस्था दिल दहलाने वाली है.'
-
.#Corona संक्रमण से लोगों को बचाने के सरकारी प्रयासों की एक और भयावह तस्वीर -
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भारी तकलीफ़ और मुसीबतों को झेलकर देश के कई हिस्सों से बिहार पहुँचने वाले गरीब लोगों के लिए #NitishKumar की #SocialDistancing और #Quarantine की ये व्यवस्था दिल दहलाने वाली है।#NitishMustQuit pic.twitter.com/ot3hygGRk7
">.#Corona संक्रमण से लोगों को बचाने के सरकारी प्रयासों की एक और भयावह तस्वीर -
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 29, 2020
भारी तकलीफ़ और मुसीबतों को झेलकर देश के कई हिस्सों से बिहार पहुँचने वाले गरीब लोगों के लिए #NitishKumar की #SocialDistancing और #Quarantine की ये व्यवस्था दिल दहलाने वाली है।#NitishMustQuit pic.twitter.com/ot3hygGRk7.#Corona संक्रमण से लोगों को बचाने के सरकारी प्रयासों की एक और भयावह तस्वीर -
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 29, 2020
भारी तकलीफ़ और मुसीबतों को झेलकर देश के कई हिस्सों से बिहार पहुँचने वाले गरीब लोगों के लिए #NitishKumar की #SocialDistancing और #Quarantine की ये व्यवस्था दिल दहलाने वाली है।#NitishMustQuit pic.twitter.com/ot3hygGRk7
कोरोना वायरस से अब तक 27 मौतें
बता दें कि, भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 27 तक पहुंच गई है. बात अगर बिहार की हो तो रविवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. फिलहाल मरीजों को आइसोलेश वार्ड में रखा गया है. अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. वहीं, एक की मौत हो चुकी है.