पटना : जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पर तंज कसा. कहा कि भाजपा का बिहार में आज कुछ नहीं है. आज बीजेपी की हालत ऐसी है कि बीजेपी की कमान बिहार में ऐसे व्यक्ति के पास है जिनके बाबू जी पहले लालू जी के मंत्री थे, फिर नीतीश के मंत्री हुए, उसके बाद मांझी के भी मंत्री हुए. आजकल उनका बेटा बीजेपी का उद्धार करने निकले हैं.
ये भी पढ़ें - Prashant Kishor : 'मैंने तो पहले ही कहा था, जातीय जनगणना राज्यों के अधिकार क्षेत्र में है ही नहीं'
''30 सालो में बिहार में जितने एमएलए और एमपी बने हैं, चाहे वह जिस दल से बने हों, वो पूरे बिहार में कुल 1200 से 1500 परिवार के लोग ही बने हैं. भाजपा को भी बिहार में कोई नया आदमी नहीं मिल रहा है. बीजेपी को भी वही व्यक्ति मिला है जिनके बाप-दादा पहले किसी और दल में थे. बिहार में भाजपा अभी नेता खोज रही रही है. कोई नेता बीजेपी को मिल जाए जिसके नाम पर बिहार में चुनाव लड़ा जा सके, इसी फिराक में बीजेपी है.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
'PM मोदी के नाम पर BJP को मिलता है वोट' : प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर जो वोट मिल रहा है, बिहार में भाजपा के किसी नेता के नाम पर वह वोट भी नहीं मिलेगा. बिहार में जिस पार्टी की हवा उड़ती है सब नेता उसी में आ जाते है. बिहार में बीजेपी को जो वोट मिलते हैं वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के नाम पर मिलते हैं. बीजेपी हिंदुत्व, राम मंदिर, हिन्दू मुस्लिम के नाम पर भी मिलता है. लेकिन जब बीजेपी बिहार के कोई नया चेहरा पर चुनाव लड़ेंगी तो लोग बीजेपी का औकात बताने का काम करेगी.