पटनाः राजधानी पटना में प्रकाश पर्व को लेकर कई जगह बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. गुरू नानक देव महाराज जी का 550 वां प्रकाश पर्व राजगीर में मनाया जा रहा है. वहीं गुरू गोविंद सिंह का 393 वां प्रकाश पर्व तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में मनाया जा रहा है. दोनों ही पर्व के लिए सरकार बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है.
350 वें प्रकाश पर्व की याद दिला रहा ये प्रकाश पर्व
इस बार पटनासिटी में गुरु गोविंद सिंह का 353 वां प्रकाश गुरु पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. जो 2 जनवरी तक चलेगा. वहीं गुरु नानक देव जी महाराज का 550 वां प्रकाश पर्व राजगीर में शुरू है. उसके लिए भी सरकार की ओर से कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. दोनों प्रकाश पर्व की जानकारी के लिए राजधानी पटना के प्रमुख चौक चौराहों पर सरकार की ओर से बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. जो 350 वें प्रकाश पर्व की याद दिला रहा है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-prakashparv-poster-7201750_27122019134706_2712f_1577434626_1002.jpg)
ये भी पढ़ेंः CM के ड्रीम प्रोजेक्ट पर तेजस्वी का आरोप- जल-जीवन-हरियाली की आड़ में भरी जा रही कार्यकर्ताओं की जेबें
खूब चर्चा में रहा था 350 वां प्रकाश पर्व
बता दें कि गुरु गोविंद सिंह का 350 वां प्रकाश पर्व खूब चर्चा में रहा था. पटना के गांधी मैदान में भी बड़े-बड़े टेंट लगाए गए थे और राजधानी पटना से तख्त श्री हरिमंदिर साहिब जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. सरकार की तरफ से की गई व्यवस्था और आओ भगत की खूब तारीफ हुई थी. पटना के लोगों के लिए लंगर का जो इंतजाम किया गया था वह भी चर्चा में रहा था. इस बार राजधानी पटना में लगाए गए पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्रद्धालुओं का स्वागत करते दिख रहे हैं.