ETV Bharat / state

गुरुगोविंद सिंह के 353 वें प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरी, सिख श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा - श्री हरमंदिर पटना साहिब

ठंड और कुहासों के बीच सिख श्रद्धालुओं ने बड़ी प्रभातफेरी निकाली. जंहा हजारो श्रद्धालुओं ने इस बड़ी प्रभातफेरी में भाग लिया और गुरुमहाराज का आशीष प्राप्त किया. इस 353 वें श्री गुरु महाराज के प्रकाशपर्व में देश-विदेश से भी सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

patna
सिख श्रद्धालु
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 12:47 PM IST

पटना: राजधानी में श्री गुरुगोविंद सिंह महाराज के 353 वां प्रकाश पर्व मंगलवार को बड़ी प्रभात फेरी के साथ शुरू हुआ. वहीं, बुधवार को नगर कीर्तन और उसके बाद रात में श्री गुरुगोविंद सिंह महाराज का 353 वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. इस प्रकाश पर्व में देश विदेश से लाखों सिख श्रद्धालु भाग लेंगे.

सिख श्रद्धालुओं ने निकाली प्रभात फेरी
बता दें कि पंच प्यारे की अगुआई में बड़ी प्रभात फेरी तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब से निकलकर बाल लीला गुरुद्वारा पहुंचा. पंच प्यारे की अगुआई में बैंड-बाजा और फूलों की वर्षा के साथ प्रभात फेरी निकाली गई. साथ ही श्रद्धालुओं ने सो निहाल-सत श्री अकाल,वाहे गुरु जी की खालसा-वाय गुरु की फतेह का जयकारा लगाया. जिसकी गूंज से पूरी वातावरण गुरुमय हो गया. वहीं, इस प्रभात फेरी में लाखों सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

देश-विदेश से प्रभात फेरी में आए श्रद्धालु
ठंड और कुहासों के बीच सिख श्रद्धालुओं ने बड़ी प्रभात फेरी निकाली. जंहा लाखों श्रद्धालुओं ने इस बड़ी प्रभात फेरी में भाग लिया और गुरु महाराज का आशीष प्राप्त किया. इस 353 वें श्री गुरु महाराज के प्रकाशपर्व में देश-विदेश से भी सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु की महिमा का बखान किया था. इसलिए देश विदेश सभी जगहों से लोग गुरु के दर्शन करने पटना आना चाहते हैं. सिख श्रद्धालुओं के लिए पटना साहिब आकर गुरुपर्व मनाना एक तीर्थ करने के बराबर है.

पटना: राजधानी में श्री गुरुगोविंद सिंह महाराज के 353 वां प्रकाश पर्व मंगलवार को बड़ी प्रभात फेरी के साथ शुरू हुआ. वहीं, बुधवार को नगर कीर्तन और उसके बाद रात में श्री गुरुगोविंद सिंह महाराज का 353 वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. इस प्रकाश पर्व में देश विदेश से लाखों सिख श्रद्धालु भाग लेंगे.

सिख श्रद्धालुओं ने निकाली प्रभात फेरी
बता दें कि पंच प्यारे की अगुआई में बड़ी प्रभात फेरी तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब से निकलकर बाल लीला गुरुद्वारा पहुंचा. पंच प्यारे की अगुआई में बैंड-बाजा और फूलों की वर्षा के साथ प्रभात फेरी निकाली गई. साथ ही श्रद्धालुओं ने सो निहाल-सत श्री अकाल,वाहे गुरु जी की खालसा-वाय गुरु की फतेह का जयकारा लगाया. जिसकी गूंज से पूरी वातावरण गुरुमय हो गया. वहीं, इस प्रभात फेरी में लाखों सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

देश-विदेश से प्रभात फेरी में आए श्रद्धालु
ठंड और कुहासों के बीच सिख श्रद्धालुओं ने बड़ी प्रभात फेरी निकाली. जंहा लाखों श्रद्धालुओं ने इस बड़ी प्रभात फेरी में भाग लिया और गुरु महाराज का आशीष प्राप्त किया. इस 353 वें श्री गुरु महाराज के प्रकाशपर्व में देश-विदेश से भी सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु की महिमा का बखान किया था. इसलिए देश विदेश सभी जगहों से लोग गुरु के दर्शन करने पटना आना चाहते हैं. सिख श्रद्धालुओं के लिए पटना साहिब आकर गुरुपर्व मनाना एक तीर्थ करने के बराबर है.

Intro:दसमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज का 353वॉ प्रकाश पर्व के पहले दिन आज बड़ी प्रभात फेरी से आरम्भ हो गया है कल नगर कीर्तन और उसके बाद रात्रि में गुरुगोविंद सिंह जी महाराज का 353वॉ प्रकाशपर्व मनाया जायेगा।इस प्रकाशपर्व में देश-विदेश से सिक्ख श्रद्धालु भाग लेंगे।आज पंच प्यारे की अगुआई में बड़ी प्रभात फेरी निकाली गई जँहा फूलो की वर्षा कर बड़ी प्रभातफेरी निकाली गई।Body:स्टोरी:-बड़ी प्रभातफेरी।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनाँक:-31-12-019.
एंकर:-पटनासिटी, सिक्खधर्म के अंतिम गुरु दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाशपर्व के मौके पर लाखों श्रद्धालु पटना साहिब पहुँचे।आज अंतिम दिन हजारो श्रद्धालुओ एवम पंच प्यारे की अगुआई में बड़ी प्रभातफेरी तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से निकलकर विभिन रास्ते होते हुए बाललीला गुरुद्वारा पहुँचा उसके बाद पुनः तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुँचा, पंच प्यारे की अगुआई ने बैंड-बाजा के साथ फूलो की वर्षा होते हुए बड़ी प्रभात फेरी निकाली गई,जँहा लाखो श्रद्धालुओ ने भाग लिया बोले सोनिहाल-सत्य श्री अकाल,वाये गुरु जी की खालसा-बाये गुरु की फतेह की गूंज से पूरा वातावरण गुरुमय हो गया है।इस प्रकाशपर्व में भी देश-विदेश से श्रद्धालु प्रकाशपर्व में भाग लेंगे।Conclusion:आज सुबह कड़ाके की ठंड और कुहासों के बीच सिक्ख श्रद्धालुओं ने बड़ी प्रभातफेरी निकाली, जँहा हजारो श्रद्धालुओ ने इस बड़ी प्रभातफेरी में भाग लिया और गुरुमहाराज की आशीष प्राप्त किया।इस 353वॉ गुरु महाराज के प्रकाशपर्व में देश-विदेश से भी सिक्ख श्रद्धालु भाग लेंगे क्योंकि जिसतरह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरु की महिमा का बखान किया है उससे देश ही नही बल्कि विदेश में भी गुरु महाराज का डंका बज रहा है इसलिय सिक्ख श्रद्धालुओं में पटना साहिब आकर गुरुपर्व मनाना एक गुरु तीर्थ करने के बरबाद है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.