पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) में स्नातक प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के व्यवसायिक एवं नियमित पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म को भरने की तिथि में विस्तार (PPU extended date of filling forms for UG) किया है. यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रबंधन के द्वारा सोमवार को दी गई. विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश देने के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें- Patna News: पार्ट टू और थ्री का परीक्षा फार्म अब 25 मार्च तक भरे जाएंगे, तय समय पर होगी परीक्षा
31 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म: विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने बताया कि स्नातक पार्ट वन नियमित और व्यावसायिक परीक्षा के फार्म 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 मार्च तक भरे जाएंगे. जबकि पार्ट टू एवं थ्री के नियमित व वोकेशनल कोर्स के परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के साथ 31 मार्च तक भरे जाएंगे. स्नातक पार्ट वन, टू एवं थ्री जेनरल पेपर के परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के दो अप्रैल तक भरे जाएंगे. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षाओं की तिथि घोषित है. यह अपने निर्धारित समय पर आयोजित किए जाएंगे.
कागजात सत्यापन के लिए पहुंचे 23 अभ्यर्थी: दूसरी तरफ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अनुशंसा पर सहायक प्राध्यापक हिंदी की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत सोमवार को अभ्यर्थियों के कागजात सत्यापन किया गया. सरकार की ओर से विश्वविद्यालय को 25 अभ्यर्थियों का अनुशंसा प्राप्त हुई है. इसमें सोमवार को कागजात सत्यापन के लिए 23 अभ्यर्थी पहुंचे. इसमें नौ अभ्यर्थियों का आचरण व मेडिकल प्रमाण पत्र सहित सभी प्रमाण पत्र जांच कमेटी को जमा किया गया.
जल्द ही कॉलेजों का होगा आवंटन: शेष अभ्यर्थियों के मेडिकल या आचरण प्रमाण-पत्र की कमी रहने के कारण अंडरटेकिंग लिया गया. कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने सभी का कागजात जांच किया. इस कमेटी में संयोजक प्रो एके नाग के अलावा प्रॉक्टर डॉ. मनोज कुमार और सीसीडी प्रो. मणिबाला शामिल है. कुलपति प्रो. आरके सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के कागजात सत्यापन पूरा हुआ है, उनका जल्द ही कॉलेज आवंटन कर दिया जाएगा.