पटना: मसौढ़ी के सोनकुकरा मुहल्ले में कई दिनों से बिजली बाधित है. लगातार बिजली आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.
बिजली आपूर्ति बाधित
जानकारी के मुताबिक सोनकुकरा मोहल्ले में काफी दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है. कई बार शिकायत करने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू नहीं होने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग जाम कर दिया. जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा.
ये भी पढ़ें- बेतिया में जिला परिषद की बन रही दुकानों का विरोध, ग्रामीणों ने कहा-जाम की समस्या से लोग होंगे परेशान
पुलिस ने खत्म कराया जाम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराने की कोशिश की. लेकिन, जाम नहीं हटाने पर पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को हटाया और जाम खत्म करवाकर आवागमन चालू कराया.