ETV Bharat / state

पटनाः लॉकडाउन में चौपट हुआ कुम्हारों का धंधा, सरकार पर टिकी नजर

author img

By

Published : May 18, 2020, 6:28 PM IST

सरकार की तरफ से एक बार राशन मिला है लेकिन पैसा नहीं मिला है. उनकी मां का कहना है कि सरकार उनका भी दर्द समझे और उनकी सहायता करे.

patna
दुकान पर बैठी महिला

पटनाः कोरोना वायरस को लेकर देश में लगे लॉकडाउन से काफी लोग प्रभावित भी हो रहे हैं. अगर बात करें राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के कुम्हारों की तो इस लॉकडाउन की वजह से उनकी स्थिति भी काफी खराब हो गई है. लॉकडाउन में उनके मिट्टी के बने बर्तन नहीं बिक रहे हैं और ऐसे में अब उन्हें अपने भविष्य की चिंता भी सता रही है.

patna
ग्राहक के इंतजार में बैठी महिला दुकानदार

'खत्म होने वाला है शादी का सीजन'
लॉकडाउन के कारण राजधानी में कुम्हारों का व्यवसाय बंद हो गया है. ये लोग पूरे साल कमाकर खाया करते थे. लेकिन इस साल तो उनका पूरा साल ही बेकार जा रहा है, लगन को समय में जो कमाई होती थी, वो इस साल नहीं हो सकी. शादी का सीजन भी अब खत्म होने ने वाला है.

patna
मट्टी का बर्तन बनाती महिला

नहीं बिके शादी और पूजा के बने बर्तन
लॉक डाउन की वजह से लोग इनके घर या इनके दुकान पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिसकी वजह से उनके सभी शादी और पूजा के बने मिट्टी के बर्तन घर में ही रखे रह गए. हालांकि सरकार की तरफ से कुछ लोगों को राशन तो मिला लेकिन कई ऐसे भी कुम्हारों का परिवार है जिसे न राशन मिला और न ही कोई सरकारी सहायता.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः बूढ़े मां-बाप की PM मोदी से गुहार- हुजूर! मेरे बेटे को विदेश से बुला दीजिए

'राशन तो मिला है लेकिन पैसा नहीं मिला'
नौबतपुर के कुम्हार रमेश पंडित और दुकानदार मालती देवी बताती हैं कि सरकार ने तो देश में लॉक डाउन लगा रखा है लेकिन इस लोक डाउन में हमारी स्थिति काफी खराब हो गई है. पूरे साल हम लोग इसी से कमाकर खाया करते थे, लेकिन इस साल पूरा धंधा चौपट हो गया है. समान घर में बनकर तैयार हैं, लेकिन खरीदने वाला कोई नहीं है. सरकार की तरफ से एक बार राशन मिला है लेकिन पैसा नहीं मिला है. उनकी मां का कहना है कि सरकार उनका भी दर्द समझे और उनकी सहायता करे. ताकि उनका भी परिवार चल सके.

पटनाः कोरोना वायरस को लेकर देश में लगे लॉकडाउन से काफी लोग प्रभावित भी हो रहे हैं. अगर बात करें राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के कुम्हारों की तो इस लॉकडाउन की वजह से उनकी स्थिति भी काफी खराब हो गई है. लॉकडाउन में उनके मिट्टी के बने बर्तन नहीं बिक रहे हैं और ऐसे में अब उन्हें अपने भविष्य की चिंता भी सता रही है.

patna
ग्राहक के इंतजार में बैठी महिला दुकानदार

'खत्म होने वाला है शादी का सीजन'
लॉकडाउन के कारण राजधानी में कुम्हारों का व्यवसाय बंद हो गया है. ये लोग पूरे साल कमाकर खाया करते थे. लेकिन इस साल तो उनका पूरा साल ही बेकार जा रहा है, लगन को समय में जो कमाई होती थी, वो इस साल नहीं हो सकी. शादी का सीजन भी अब खत्म होने ने वाला है.

patna
मट्टी का बर्तन बनाती महिला

नहीं बिके शादी और पूजा के बने बर्तन
लॉक डाउन की वजह से लोग इनके घर या इनके दुकान पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिसकी वजह से उनके सभी शादी और पूजा के बने मिट्टी के बर्तन घर में ही रखे रह गए. हालांकि सरकार की तरफ से कुछ लोगों को राशन तो मिला लेकिन कई ऐसे भी कुम्हारों का परिवार है जिसे न राशन मिला और न ही कोई सरकारी सहायता.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः बूढ़े मां-बाप की PM मोदी से गुहार- हुजूर! मेरे बेटे को विदेश से बुला दीजिए

'राशन तो मिला है लेकिन पैसा नहीं मिला'
नौबतपुर के कुम्हार रमेश पंडित और दुकानदार मालती देवी बताती हैं कि सरकार ने तो देश में लॉक डाउन लगा रखा है लेकिन इस लोक डाउन में हमारी स्थिति काफी खराब हो गई है. पूरे साल हम लोग इसी से कमाकर खाया करते थे, लेकिन इस साल पूरा धंधा चौपट हो गया है. समान घर में बनकर तैयार हैं, लेकिन खरीदने वाला कोई नहीं है. सरकार की तरफ से एक बार राशन मिला है लेकिन पैसा नहीं मिला है. उनकी मां का कहना है कि सरकार उनका भी दर्द समझे और उनकी सहायता करे. ताकि उनका भी परिवार चल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.