ETV Bharat / state

मसौढ़ी के भैंसवां गांव में हजारों एकड़ में 'टू पोटैटो विधि' से हो रही आलू की खेती, किसान बन रहे आत्मनिर्भर - ETV Bihar News

मसौढ़ी में आलू की खेती (Potato farming in Masaurhi) बड़ी मात्रा में होती है. इलाके के किसान इस बार टू पोटैटो विधि से आलू की खेती कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में आलू की खेती
मसौढ़ी में आलू की खेती
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 1:58 PM IST

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना के ग्रामीण इलाकों में आलू की खेती शुरू हो चुकी है. सब्जियों के राजा आलू की बुवाई का समय चल रहा है. इसी क्रम में मसौढ़ी के भैंसवा गांव में हजारों एकड़ खेतों में इस बार 'टू पोटैटो विधि' से खेती की जा रही है. जिससे किसान भी आत्मनिर्भर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यू ट्यूब से सीखकर बिहार के आशीष उगा रहे अमेरिका का ₹400/किलो बिकने वाला 'काला आलू'

टू पोटैटो विधि से आलू की खेती: सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलू के बिना ज्यादातर सब्जियां अधूरी मानी जाती है. यह एक ऐसी सब्जी है, जो सालों भर उपलब्ध रहती है. इन दिनों पटना के ग्रामीण इलाकों में टू पोटैटो सीड विधि से आलू की खेती की जा रही है. मसौढ़ी का भैसवां गांव जिसे सब्जियों का गांव कहा जाता है. वहां 1000 एकड़ भूमि पर आलू की खेती की जाती है.

आलू की खेती पर निर्भर हैं यहां के किसान: यहां सैकड़ों किसान आलू की खेती पर ही निर्भर हैं. इस वर्ष कृषि विभाग टू पोटैटो सीड के बारे में सभी किसानों को जागरूक कर रहे है. जिससे आलू की पैदावार अच्छी हो सके. आलू के बेहतरीन खेती के लिए कृषि वैज्ञानिक निर्णाल वर्मा ने बताया कि खेतो की दो से तीन बार गहरी जुताई कर मिट्टी को अच्छी तरह से भुरभुरी कर ले, इसमें सड़ी हुई गोबर की खाद के रूप में और निष्कासित राख और पशु शेड के अवशेष को अच्छी तरह से मिलाकर मिट्टी को समतल कर लिया जाता है.

बंगाल से बीच लाकर की जा रही बुवाई: टू पोटैटो विधी के बारे में कहा जाता है कि ज्यादातर वेस्ट बंगाल के पुखराज बीज को लोग खेतों में बुवाई करते हैं. अच्छा पैदावार होता है और इसके पद्धति में हर बीज को 6 सेंटीमीटर की दूरी पर खेतों में लगाया जाता है. कतार से कतार की दूरी 40 से 45 सेंटीमीटर पर रखा जाता है. आलू की फसल में पोटाश की अधिक खुराक देने पर उपज में वृद्धि होती है. जब तापमान में असमय परिवर्तन होने लगे और आसमान में बादल दिखाई दे तो ऐसे समय में किसान आलू की फसल को पाले से बचाव के लिए रासायनिक दवाओं का छिड़काव करते हैं.

"सभी किसान इस बार आलू की बंगाल टाइगर और पुखराज बीज खेत में डाल रहे हैं. इस पोटैटो सीड आलू की पैदावार अच्छी होती है."- सिताराम सिंह, किसान, जगपुरा, भैसवां, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें- उचित दाम नहीं मिलने से आलू की खेती करने वाले सैकड़ों किसान परेशान, सरकार से मदद की गुहार

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना के ग्रामीण इलाकों में आलू की खेती शुरू हो चुकी है. सब्जियों के राजा आलू की बुवाई का समय चल रहा है. इसी क्रम में मसौढ़ी के भैंसवा गांव में हजारों एकड़ खेतों में इस बार 'टू पोटैटो विधि' से खेती की जा रही है. जिससे किसान भी आत्मनिर्भर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यू ट्यूब से सीखकर बिहार के आशीष उगा रहे अमेरिका का ₹400/किलो बिकने वाला 'काला आलू'

टू पोटैटो विधि से आलू की खेती: सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलू के बिना ज्यादातर सब्जियां अधूरी मानी जाती है. यह एक ऐसी सब्जी है, जो सालों भर उपलब्ध रहती है. इन दिनों पटना के ग्रामीण इलाकों में टू पोटैटो सीड विधि से आलू की खेती की जा रही है. मसौढ़ी का भैसवां गांव जिसे सब्जियों का गांव कहा जाता है. वहां 1000 एकड़ भूमि पर आलू की खेती की जाती है.

आलू की खेती पर निर्भर हैं यहां के किसान: यहां सैकड़ों किसान आलू की खेती पर ही निर्भर हैं. इस वर्ष कृषि विभाग टू पोटैटो सीड के बारे में सभी किसानों को जागरूक कर रहे है. जिससे आलू की पैदावार अच्छी हो सके. आलू के बेहतरीन खेती के लिए कृषि वैज्ञानिक निर्णाल वर्मा ने बताया कि खेतो की दो से तीन बार गहरी जुताई कर मिट्टी को अच्छी तरह से भुरभुरी कर ले, इसमें सड़ी हुई गोबर की खाद के रूप में और निष्कासित राख और पशु शेड के अवशेष को अच्छी तरह से मिलाकर मिट्टी को समतल कर लिया जाता है.

बंगाल से बीच लाकर की जा रही बुवाई: टू पोटैटो विधी के बारे में कहा जाता है कि ज्यादातर वेस्ट बंगाल के पुखराज बीज को लोग खेतों में बुवाई करते हैं. अच्छा पैदावार होता है और इसके पद्धति में हर बीज को 6 सेंटीमीटर की दूरी पर खेतों में लगाया जाता है. कतार से कतार की दूरी 40 से 45 सेंटीमीटर पर रखा जाता है. आलू की फसल में पोटाश की अधिक खुराक देने पर उपज में वृद्धि होती है. जब तापमान में असमय परिवर्तन होने लगे और आसमान में बादल दिखाई दे तो ऐसे समय में किसान आलू की फसल को पाले से बचाव के लिए रासायनिक दवाओं का छिड़काव करते हैं.

"सभी किसान इस बार आलू की बंगाल टाइगर और पुखराज बीज खेत में डाल रहे हैं. इस पोटैटो सीड आलू की पैदावार अच्छी होती है."- सिताराम सिंह, किसान, जगपुरा, भैसवां, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें- उचित दाम नहीं मिलने से आलू की खेती करने वाले सैकड़ों किसान परेशान, सरकार से मदद की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.