ETV Bharat / state

विकास की छवि तेजस्वी... एक्टिव मोड में आए डिप्टी सीएम के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं ने लगाया पोस्टर - ईटीवी भारत न्यूज

नई सरकार के गठन के साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) एक्टिव मोड में आ गए हैं और विभागों का जायजा ले रहे हैं. तेजस्वी के जोश का असर उनके कार्यकर्ताओं में भी दिख रहा है. डिप्टी सीएम के आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें तेजस्वी को विकास की छवि बताया गया है. पढ़ें.

posters outside Deputy CM Tejashwi Yadav awas
posters outside Deputy CM Tejashwi Yadav awas
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 12:59 PM IST

पटना: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. लगातार तेजस्वी अपने विभागों में जाकर वहां का जायजा ले रहे हैं. बुधवार को तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और स्पष्ट निर्देश दिया कि 60 दिनों के अंदर में अस्पताल में जो व्यवस्था है उसको दुरुस्त किया जाए. तेजस्वी के सक्रिय होने से उनके कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के आवास के बाहर एक पोस्टर (Poster Outside Deputy CM Tejashwi Yadav Awas) लगाया है, जिसमे तेजस्वी को विकास की छवि बताया गया है.

पढ़ें- आधी रात को PMCH पहुंचे तेजस्‍वी यादव, बदइंतजामी देख डॉक्टरों को लगाई फटकार

तेजस्वी यादव के घर के बाहर पोस्टर

तेजस्वी के घर के बाहर पोस्टर: अब तेजस्वी के कामों से पार्टी के कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित होकर पोस्टर लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव के आवास के बाहर एक पोस्टर लगाकर उन्हें विकास की छवि बताया गया है. पोस्टर में लिखा है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी बिहार के विकास की छवि हैं. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष कहा जाता था, वहीं अब तेजस्वी को उनके कार्यकर्ता विकास की छवि मान पोस्टर लगा रहे हैं.

डिप्टी सीएम से लोगों को उम्मीदें: तेजस्वी यादव से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बड़ी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर उनके आवास के बाहर पहुंच रहे हैं. लोगों का मानना है कि नई सरकार बनी है तो तेजस्वी यादव काम करेंगे. सुपौल से आए एक फरियादी ने कहा कि हमलोगों बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में डिप्टी सीएम से गुहार लगाने आए हैं.

"तेजस्वी यादव से हम सभी को बहुत उम्मीद है. हमारी फरियाद तेजस्वी सुनेंगे इसलिए सभी आए हैं. नई सरकार है तो काम भी होगा."- उमेश चौधरी, बिहार दस्तावेज नवी संघ, सेक्रेटरी, सुपौल

पटना: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. लगातार तेजस्वी अपने विभागों में जाकर वहां का जायजा ले रहे हैं. बुधवार को तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और स्पष्ट निर्देश दिया कि 60 दिनों के अंदर में अस्पताल में जो व्यवस्था है उसको दुरुस्त किया जाए. तेजस्वी के सक्रिय होने से उनके कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के आवास के बाहर एक पोस्टर (Poster Outside Deputy CM Tejashwi Yadav Awas) लगाया है, जिसमे तेजस्वी को विकास की छवि बताया गया है.

पढ़ें- आधी रात को PMCH पहुंचे तेजस्‍वी यादव, बदइंतजामी देख डॉक्टरों को लगाई फटकार

तेजस्वी यादव के घर के बाहर पोस्टर

तेजस्वी के घर के बाहर पोस्टर: अब तेजस्वी के कामों से पार्टी के कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित होकर पोस्टर लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव के आवास के बाहर एक पोस्टर लगाकर उन्हें विकास की छवि बताया गया है. पोस्टर में लिखा है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी बिहार के विकास की छवि हैं. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष कहा जाता था, वहीं अब तेजस्वी को उनके कार्यकर्ता विकास की छवि मान पोस्टर लगा रहे हैं.

डिप्टी सीएम से लोगों को उम्मीदें: तेजस्वी यादव से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बड़ी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर उनके आवास के बाहर पहुंच रहे हैं. लोगों का मानना है कि नई सरकार बनी है तो तेजस्वी यादव काम करेंगे. सुपौल से आए एक फरियादी ने कहा कि हमलोगों बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में डिप्टी सीएम से गुहार लगाने आए हैं.

"तेजस्वी यादव से हम सभी को बहुत उम्मीद है. हमारी फरियाद तेजस्वी सुनेंगे इसलिए सभी आए हैं. नई सरकार है तो काम भी होगा."- उमेश चौधरी, बिहार दस्तावेज नवी संघ, सेक्रेटरी, सुपौल

Last Updated : Sep 8, 2022, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.