पटना: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. लगातार तेजस्वी अपने विभागों में जाकर वहां का जायजा ले रहे हैं. बुधवार को तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और स्पष्ट निर्देश दिया कि 60 दिनों के अंदर में अस्पताल में जो व्यवस्था है उसको दुरुस्त किया जाए. तेजस्वी के सक्रिय होने से उनके कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के आवास के बाहर एक पोस्टर (Poster Outside Deputy CM Tejashwi Yadav Awas) लगाया है, जिसमे तेजस्वी को विकास की छवि बताया गया है.
पढ़ें- आधी रात को PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव, बदइंतजामी देख डॉक्टरों को लगाई फटकार
तेजस्वी के घर के बाहर पोस्टर: अब तेजस्वी के कामों से पार्टी के कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित होकर पोस्टर लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव के आवास के बाहर एक पोस्टर लगाकर उन्हें विकास की छवि बताया गया है. पोस्टर में लिखा है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी बिहार के विकास की छवि हैं. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष कहा जाता था, वहीं अब तेजस्वी को उनके कार्यकर्ता विकास की छवि मान पोस्टर लगा रहे हैं.
डिप्टी सीएम से लोगों को उम्मीदें: तेजस्वी यादव से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बड़ी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर उनके आवास के बाहर पहुंच रहे हैं. लोगों का मानना है कि नई सरकार बनी है तो तेजस्वी यादव काम करेंगे. सुपौल से आए एक फरियादी ने कहा कि हमलोगों बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में डिप्टी सीएम से गुहार लगाने आए हैं.
"तेजस्वी यादव से हम सभी को बहुत उम्मीद है. हमारी फरियाद तेजस्वी सुनेंगे इसलिए सभी आए हैं. नई सरकार है तो काम भी होगा."- उमेश चौधरी, बिहार दस्तावेज नवी संघ, सेक्रेटरी, सुपौल