ETV Bharat / state

लूट-झूठ एक्सप्रेस के जवाब में 'करप्शन मेल', लालू के हाथ में 'अपराध गाथा' - आरजेडी ने जारी किया पोस्टर

पोस्टर के जरिए लालू यादव के 15 साल के शासन काल पर तंज कसा गया है. ट्रेन की बोगियों पर लालू यादव के शासन काल में हुए चारा घोटाले, अपराध और नरसंहार को दर्शाया गया है.

poster of lalu yadav in patna by JDU
लूट-झूठ एक्सप्रेस के जवाब में 'करप्शन मेल
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 1:05 PM IST

पटना: राजधानी में लगातार पोस्टर वॉर जारी है. बिहार विधानसभा चुनाव आने में अब कुछ ही महीने बाकी है. ऐसे में चुनाव साल में सत्तापक्ष और विपक्ष में पोस्टर वॉर छिड़ चुका है. शुक्रवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ राजधानी में एक पोस्टर लगाया गया है. बता दें गुरुवार को राजद ने पोस्टर जारी कर बिहार सरकार को ट्रबल इंजन का सरकार बताया था. वहीं अब इसके जवाब में जेडीयू ने राजद का 'करप्शन मेल' का पोस्टर जारी किया है.

ट्रेन का नाम 'करप्शन मेल'
जेडीयू की ओर से जारी किये गए पोस्टर में लालू यादव को रेल मंत्री के रूप में दिखाया गया है. पोस्टर में हरे और पीले रंग की ट्रेन दिख रही है और सामने लालू एक किताब लेकर खड़े हैं. जिसका नाम है 'अपराध गाथा'. ट्रेन को करप्शन मेल के रूप में दिखाया गया है. साथ ही इसका डेस्टिनेशन पटना टू होटवार लिखा गया है.

  • Bihar: A poster seen in Patna against RJD chief Lalu Prasad Yadav. He is undergoing treatment at Rajendra Institute of Medical Sciences (RIMS), Ranchi (Jharkhand) and had appeared before a special CBI court there to record his statement in another fodder scam case on January 16th pic.twitter.com/L2S4C8SqhR

    — ANI (@ANI) January 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15 साल के शासन काल पर तंज
पोस्टर के जरिए लालू यादव के 15 साल के शासन काल पर तंज कसा गया है. ट्रेन की बोगियों पर लालू यादव के शासन काल में हुए चारा घोटाले, अपराध और नरसंहार को दर्शाया गया है. बता दें गुरुवार को एक बार फिर आरजेडी ने एक नया पोस्टर जारी किया था. जिसमें ट्रबल इंजन की सरकार बताते हुए नीतीश कुमार को लूट एक्सप्रेस और सुशील मोदी को झूठ एक्सप्रेस बताया गया था.

चुनावी साल में जारी जंग
चुनावी साल होने के कारण पक्ष और विपक्ष में आये दिन जुबानी लड़ाई के बाद पोस्टर वार छिड़ना कोई आम बात नहीं है. एक तरफ जहां सरकार जल जीवन हरियाली के माध्यम से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैला रही है, तो दूसरी तरफ विपक्ष इसे लूट-खसोट की योजना बता रहा है.

पटना: राजधानी में लगातार पोस्टर वॉर जारी है. बिहार विधानसभा चुनाव आने में अब कुछ ही महीने बाकी है. ऐसे में चुनाव साल में सत्तापक्ष और विपक्ष में पोस्टर वॉर छिड़ चुका है. शुक्रवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ राजधानी में एक पोस्टर लगाया गया है. बता दें गुरुवार को राजद ने पोस्टर जारी कर बिहार सरकार को ट्रबल इंजन का सरकार बताया था. वहीं अब इसके जवाब में जेडीयू ने राजद का 'करप्शन मेल' का पोस्टर जारी किया है.

ट्रेन का नाम 'करप्शन मेल'
जेडीयू की ओर से जारी किये गए पोस्टर में लालू यादव को रेल मंत्री के रूप में दिखाया गया है. पोस्टर में हरे और पीले रंग की ट्रेन दिख रही है और सामने लालू एक किताब लेकर खड़े हैं. जिसका नाम है 'अपराध गाथा'. ट्रेन को करप्शन मेल के रूप में दिखाया गया है. साथ ही इसका डेस्टिनेशन पटना टू होटवार लिखा गया है.

  • Bihar: A poster seen in Patna against RJD chief Lalu Prasad Yadav. He is undergoing treatment at Rajendra Institute of Medical Sciences (RIMS), Ranchi (Jharkhand) and had appeared before a special CBI court there to record his statement in another fodder scam case on January 16th pic.twitter.com/L2S4C8SqhR

    — ANI (@ANI) January 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15 साल के शासन काल पर तंज
पोस्टर के जरिए लालू यादव के 15 साल के शासन काल पर तंज कसा गया है. ट्रेन की बोगियों पर लालू यादव के शासन काल में हुए चारा घोटाले, अपराध और नरसंहार को दर्शाया गया है. बता दें गुरुवार को एक बार फिर आरजेडी ने एक नया पोस्टर जारी किया था. जिसमें ट्रबल इंजन की सरकार बताते हुए नीतीश कुमार को लूट एक्सप्रेस और सुशील मोदी को झूठ एक्सप्रेस बताया गया था.

चुनावी साल में जारी जंग
चुनावी साल होने के कारण पक्ष और विपक्ष में आये दिन जुबानी लड़ाई के बाद पोस्टर वार छिड़ना कोई आम बात नहीं है. एक तरफ जहां सरकार जल जीवन हरियाली के माध्यम से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैला रही है, तो दूसरी तरफ विपक्ष इसे लूट-खसोट की योजना बता रहा है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.