पटनाः लॉक डाउन के दौरान डाक विभाग लगातार लोगों को राहत पहुंचाता नजर आ रहा है. लॉक डाउन के दौरान डाकिया घर-घर जाकर लोगों को पैसे भी अब देने लगे हैं. आपको बता दें कि पोस्टल डिपार्टमेंट ने एक योजना शुरू की है. इसके तहत डाकियों को एक मशीन उपलब्ध करायी गई है.
पोस्टल डिपार्टमेंट ने शुरू की योजना
आपको बता दें कि लॉक डाउन के दौरान लोगों को बैंकों से पैसे निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ग्रामीण इलाके, जहां पर बैंक शाखा दूर है. वहां के लोगों के लिए ये कोशिश काफी राहते देने वाली साबित हो रही है.
डाकिया लोगों के घर जा निकाल रहे पैसे
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार कहते हैं कि पूरे बिहार में करोड़ों रुपये का ट्रांजैक्शन पोस्ट ऑफिस की ओर से किया जा रहा है और कहीं न कहीं हमारी सोच यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लॉक डाउन के दौरान पैसे की दिक्कत नहीं हो और इसीलिए हमने इस तरह की योजना बनाई है. हमारे डाकिया घर-घर जाकर लोगों को पैसे दे रहे हैं.
सेल्फ हैंडल मशीन से निकालते हैं पैसे
वहीं, पटना में लोगों को पैसे देने वाले डाकिया विकास कुमार सिंह का कहना है कि निश्चित तौर पर यह एक सरल काम है और हम इन लोगों के कॉल पर ही उनके घर पहुंचकर पैसे का भुगतान कर रहे हैं. लॉक डाउन के दौरान कई लोगों के कॉल आते हैं और हम अपने सेल्फ हैंडल मशीन से उनका अकाउंट किसी भी बैंक में हो पैसा निकालकर ऑन स्पॉट दे देते हैं.