पटनाः बिहार में मौसम में लगातार बदलाव जारी है. पिछले कई दिनों से पूरे राज्य में घना कोहरा छाया हुआ था. लेकिन विगत 24 घंटों के दौरान राज्य में कोहरा का असर कम देखने को मिला और पूरे राज्य में घने बादल छाए रहे.
गया के तापमान में दर्ज की गई वृद्धि
मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा. केवल गया का तापमान सामान्य से लगभग 2 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान की बात करें तो इसमें 2 से 5 डिग्री तक की वृद्धि देखी गई है.
वहीं, पूर्णिया जिले की दृश्यता सबसे कम 100 मीटर के आसपास रही. पटना, गया और भागलपुर की दृश्यता 500 मीटर से अधिक रही.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो सकती है बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दो-तीन दिनों में एक या दो जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. साथ ही 48 घंटों तक रात के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है. सुबह के समय में धुंध और मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है.