ETV Bharat / state

मौसम विभाग की चेतावनी, बिहार के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात की संभावना - जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा

बिहार में अगले 72 घंटें में भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि इस दौरान घर से बाहर ना निकलें.

-hours
-hours
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 1:18 PM IST

पटनाः मौसम विभाग ने बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार मौसम की गतिविधि काफी बढ़ गई है. जिस वजह से बिहार के कई हिस्सों में बिजली, मेघ गर्जन, आंधी, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पटना, दरभंगा, समस्तीपुर में अगले 2 से 3 घंटे में इनका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार शाम को ही बिहार के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया था.

hours
सड़क पर भरा पानी

भारी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक ने बताया था कि उत्तरी बिहार के नेपाल से सटे जिलों में इसका अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके कारण जान माल की हानि होने के साथ-साथ निचले स्थान में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित, नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

hours
वज्रपात से बचने के उपाय

बिजली चमकने के दौरान घर से न निकलें
मौसम विभाग ने लोगों से अपील भी की है कि जब बिजली चमके या गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे, तो किसान और आम नागरिक पक्के घर में शरण लें और कोशिश करें कि उस दौरान बाहर ना निकलें.

72 घंटे के लिए रेड अलर्ट घोषित
सीतामढ़ी में भी भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रेड अलर्ट के आलोक में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे सतर्कता बरते और ऐतिहातन सभी आवश्यक तैयारियां कर लेंगे. भारी वर्षा को लेकर जिले के सभी तटबंधों और नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही समय-समय पर जिला मुख्यालय को सूचित करने का आदेश दिया गया है.

hours
वज्रपात से बचने के उपाय

तटबंधों की निगरानी करने का निर्देश
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि खराब मौसम को लेकर अगले 72 घंटे के लिए जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. सभी जिला वासियों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की गई है. साथ ही संभावित बाढ़ को लेकर तटबंधों की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. आकाशीय बिजली से बचाव को लेकर इंद्र वज्र ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है. ताकि जान माल की सुरक्षा हो सके.

पटनाः मौसम विभाग ने बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार मौसम की गतिविधि काफी बढ़ गई है. जिस वजह से बिहार के कई हिस्सों में बिजली, मेघ गर्जन, आंधी, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पटना, दरभंगा, समस्तीपुर में अगले 2 से 3 घंटे में इनका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार शाम को ही बिहार के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया था.

hours
सड़क पर भरा पानी

भारी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक ने बताया था कि उत्तरी बिहार के नेपाल से सटे जिलों में इसका अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके कारण जान माल की हानि होने के साथ-साथ निचले स्थान में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित, नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

hours
वज्रपात से बचने के उपाय

बिजली चमकने के दौरान घर से न निकलें
मौसम विभाग ने लोगों से अपील भी की है कि जब बिजली चमके या गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे, तो किसान और आम नागरिक पक्के घर में शरण लें और कोशिश करें कि उस दौरान बाहर ना निकलें.

72 घंटे के लिए रेड अलर्ट घोषित
सीतामढ़ी में भी भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रेड अलर्ट के आलोक में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे सतर्कता बरते और ऐतिहातन सभी आवश्यक तैयारियां कर लेंगे. भारी वर्षा को लेकर जिले के सभी तटबंधों और नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही समय-समय पर जिला मुख्यालय को सूचित करने का आदेश दिया गया है.

hours
वज्रपात से बचने के उपाय

तटबंधों की निगरानी करने का निर्देश
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि खराब मौसम को लेकर अगले 72 घंटे के लिए जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. सभी जिला वासियों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की गई है. साथ ही संभावित बाढ़ को लेकर तटबंधों की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. आकाशीय बिजली से बचाव को लेकर इंद्र वज्र ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है. ताकि जान माल की सुरक्षा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.