पटना: मौसम विभाग ने बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बिहार में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. बिहार में अगले 72 घंटों के दौरान भारी वर्षापात और राज्य के कई स्थानों में वज्रपात की प्रबल संभावना है.
जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना
मौसम की वर्तमान गतिविधि और संख्यात्मक मौसम मॉडल के आंकलन के अनुसार उत्तरी बिहार के नेपाल से सटे जिलों में इसका अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके कारण जान-माल की हानि होने के साथ-साथ निचले स्थान में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित, नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
बाहर ना निकलने की अपील
मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश और वज्रपात नेपाल के तराई से सटे क्षेत्र, उत्तर और पूर्वी बिहार के जिले जैसे सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में अधिक रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील भी की है कि जब बिजली चमके या गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे, तो किसान और आम नागरिक पक्के घर में शरण लें और कोशिश करें कि उस दौरान बाहर ना निकलें.