पटना: आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 30 से 40 मिनट के अन्दर पटना के पालीगंज के आस-पास आकाशीय बिजली/ठनका गिरने की संभावना है. इसको लेकर सभी से सतर्कता बरतने का अपील की गयी है.
मौसम विभाग ने बिहार के 15 जिलों के लिए तत्कालिक अलर्ट जारी किया है. इसमें पटना, भोजपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, भभुआ, रोहतास, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, सिवान ,अररिया और किशनगंज शामिल हैं. इन जिलों के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में मेघ गर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
मेघ गर्जन की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने इसकी शुक्रवार को ही जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि बिहार में अगले 24 घंटे की चेतावनी है. राज्य के अनेक जिलों में मेघ गर्जन के साथ माध्यम से प्रचंड बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही राज्य के अनेक जिलों में व्रजपात के साथ बारिश की भी संभावना है.