पटनाः बिहार में गन्ना उद्योग (Sugarcane Industries Department) से जुड़े किसानों को लाभ पहुंचाने और सभी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग द्वारा पोर्टल बनवाया जा रहा है. इसे लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) के गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकारें किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के क्षेत्र में काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें-गन्ना किसानों को भी मिलेगा फसल क्षति का मुआवजा, मंत्री प्रमोद कुमार बोले- अब होगी सबकी भरपाई
गन्ना मंत्री ने ईटीवी भारत को बताया कि राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के क्रम में इथेनॉल पॉलिसी लॉन्च करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है. इसके बाद निवेशकों का रूझान इस ओर बढ़ा है. वहीं, गन्ना उद्योग विभाग किसानों की सुविधा के लिए पोर्टल बनवा रहा है, जिसका करीब 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इस महीने के अंत तक पोर्टल को लांच करने का लक्ष्य है.
प्रमोद कुमार ने बताया कि इस पोर्टल के शुरू हो जाने के बाद सभी प्रक्रिया पूरी तरीके से पारदर्शी हो जाएगी. जिससे गन्ना किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा. किसानों को बीज, बीज की खरीदारी, अनुदान, बकाया राशि का भुगतान, अन्य सुविधाओं की जानकारी सहित अन्य जानकारियां इस पोर्टल पर मिल पाएंगी.
इसे भी पढ़ें- उद्योग की राह पर बिहार, असरगंज में गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन, भागलपुर में खुलेगा खादी मॉल
इस पोर्टल पर लॉग इन करना बेहद आसान होगा. कोई भी वेबसाइट पर जाकर जानकारियां हासिल कर सकता है. इस पोर्टल के माध्यम से किसानों का बकाया भुगतान और सब्सटी की राशि भी सीधे उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा.