पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में जनसंख्या पखवाड़ा को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, गांव की महिलाओं को उन्हें जागरूक कर रही हैं. मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. रामानुज ने बताया कि देश के लिए बढ़ती जनसंख्या बहुत बड़ी समस्या है. इस पर नियंत्रण करने के लिए दो साधन बताए गए. जिसमें महिला और पुरुषों की नसबंदी करा कर बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ये तो होना ही था! जनसंख्या नियत्रंण नीति पर नीतीश कुमार और रेणु देवी आमने-सामने
मसौढ़ी में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन: डॉ. रामानुज ने बताया कि अब तक कुल 70 से अधिक महिलाओं ने बंध्याकरण कराया गया है. बढ़-चढ़कर महिलाओं की भागीदारी देखी जा रही है. हर गांव में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मसौढ़ी में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े को लेकर विभिन्न जगहों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढ़ी के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
सेविका-सहायिका ने महिलाओं को किया जागरूक: उन्होंने बताया कि गांव के बीच जाकर लोगों को परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जागरूकता कार्यक्रम के जरिए महिला एवं पुरुषों को जनसंख्या नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी जा रही है. वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत गांव में आशा कार्यकर्ता और आईसीडीएस के तहत आंगनबाड़ी सेविका सहायिका गांव की महिलाओं को अपनी बेटियों की शादी 20 साल की उम्र के बाद ही करने को लेकर प्रेरित कर रही है.
"15 दिवसीय जनसंख्या पखवाड़ा चल रहा है. अब तक कुल 70 से अधिक महिलाओं ने बंध्याकरण कराया गया है. बढ़-चढ़कर महिलाओं की भागीदारी देखी जा रही है. हर गांव में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है." - डॉ रामानुज, चिकित्सा पदाधिकारी, मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र