पटना सिटी: सरस्वती पूजा को लेकर राजधानी पटना में पूजा पंडाल समिति और पुलिस प्रशासन के बीच एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें पूजा पंडाल समिति को पूजा और विसर्जन करने के दौरान सभी सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया.
"पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे हो, किसी तरह का शोर उत्पन्न ना करें. साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे-बाजा का प्रयोग न करें".आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी"- सुधीर कुमार, थानाप्रभारी
ये भी पढ़ें: कैमूर जहरीली शराब कांड: डिप्टी CM ने 3 लोगों की मौत पर जताया दुख, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी ने किया नेतृत्व
आलमगंज थाना में भी पूजा पंडाल समिति की बैठक की गई. जिसका नेतृत्व आलमगंज थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने किया. सुधीर कुमार ने कहा कि सभी पूजा पंडाल समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है.